सहारनपुर में पैसेंजर ट्रेन पटरी से नीचे उतरी, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद मौके पर पहुंचे
Saharanpur Passenger Train Derailed: सहारनपुर में पैसेंजर ट्रेन हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं, वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद भी मौके पर पहुंच गए हैं.
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पैसेंजर ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई है, इस ट्रेन के 2 डब्बे लाइन से उतरकर दूसरी लाइन पर चले गए. 01619 पैसेंजर ट्रेन दिल्ली से सहारनपुर आई थी. इस घटना के बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं, वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद भी मौके पर पहुंच गए हैं. अभी तक की जानकारी के अनुसार अभी कोई जान-माल की कोई हानि नहीं है.
इस रेल हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन यह हादसा रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और रेलवे अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.
सहारनपुर में दिल्ली शामली रूट पर ट्रेन स्टेशन से थोड़ी ही दूर पर डिरेल हो गई. यह हादसा संटिंग के दौरान हुआ है, वही सांसद इमरान मसूद भी मौके पर पहुंचे और इमरान मसूद ने कहा है कि लोकसभा सत्र के बीच ही देश में कहीं बड़े हादसे हो चुके हैं. इन हादसों से भी रेल मंत्रालय सबक नहीं ले रहा है. उल्टा अपनी पीठ तपने में रेल मंत्री लगे हुए हैं.
इस घटनाक्रम के अनुसार दिल्ली शामली मेमो ट्रेन स्टेशन से यात्रियों को उतार कर यार्ड में वापस आ रही थी. संटिंग के दौरान ट्रेन डिरेल हो गई, जिससे एक बोगी के पहिए पटरी से उतर गए. गनीमत यह रही की ट्रेन में कोई भी यात्री नहीं बैठा था. संटिंग के दौरान हुए हादसे के बाद रेलवे विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. ट्रेन को पटरी पर लाने की तैयारी चल रही है, शारदा नगर पुल के नीचे हुए हादसे के बाद यहां पर लोगों और अधिकारियों की भीड़ लगी हुई है.
(सहारनपुर से मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट)
IIT कानपुर ने तैयार किया CSJMU लिए खास प्रोग्राम, कुलपति बोले- 'कोर्स में शामिल करना अनिवार्य'