Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और 26 जनवरी को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. यूपी में सुरक्षा का चाक चौबंद किए जा रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस काफी सतर्क है. जगह-जगह 22 जनवरी को लेकर पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रही है. जनपद के रेलवे स्टेशन और संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. शहर में आने जाने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों में भी पुलिस चेकिंग कर रही है. जनपद में न्यायालय परिसर और सभी सरकारी भवनों में पुलिस की तरफ से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है, ताकि 22 जनवरी और 26 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराया जा सके.
एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने बताया कि आगामी 22 जनवरी और 26 जनवरी को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जिसको लेकर पूर्व के संदिग्ध अपराधियों पर पुलिस की तरफ से नजर रखी जा रही है. उनका पुनर्सत्यापन करवाया जा रहा है. साथ ही जो रेलवे ट्रैक हैं, उनके आसपास रहने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है, जो किराएदार बाहर से जनपद में रहने के लिए आए हैं. उन पर नजर रखी जा रही है. जो संदिग्ध स्थान है, वहां पर पुलिस प्रशासन की तरफ से पीएसी बल के साथ निरंतर फ्लैग मार्च किया जा रहा है.
सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट
सभी धर्म गुरुओं से वार्ता की जा रही है. जो कार्यक्रम प्रस्तावित हैं उन कार्यक्रमों को भली भांति अवलोकन कर निरीक्षण कर कार्यक्रम की अनुमति दी जा रही है. उचित सुरक्षा व्यवस्था भी मुहैया करवाई जा रही है. हमारा बॉर्डर प्रदेश के हिमाचल, हरियाणा, उत्तराखंड से लगता है, वहां पर हमने 20 चेक पोस्ट लगाए हैं, जहां पर निरंतर 24 घंटे चेकिंग चल रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी से अपील की है कि यदि कहीं पर संदिग्ध व्यक्ति वस्तु या संदिग्ध गतिविधि यदि किसी सहारनपुर वासी को नजर आती है. तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाने या 112 नंबर पर दें. पुलिस की तरफ से तत्काल संज्ञान लेकर मामले में कार्यवाही की जाएगी. तो हमारा एलआईयू तंत्र और मुखबिर का तंत्र हैं. उनको हमने सतर्क कर रखा है. वहीं घटना होते ही उसका तत्काल संज्ञान लेकर उस पर कार्यवाही की जा रही है.
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने बताया रामोत्सव 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जी की प्रतिमा स्थापित होनी है. यह बड़ा हर्ष का विषय है और इसके लिए जो सरकार की गाइडलाइन है और जो निर्देश हैं उनका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. 14 जनवरी से सभी धार्मिक स्थलों पर तैयारियां चल रही है. जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir Opening: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों को मिलेगा ये प्रसाद, सामने आया वीडियो