सहारनपुर: सहारनपुर के थाना फतेहपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रविवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध असलहों की सप्लाई करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 970 रुपए नगद, एक जेस्ट कार व भारी मात्रा में अवैध असलाह व कारतूस बरामद किये गए हैं.


आपको बता दें कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति तमंचे से फायर करता नजर आ रहा था. जिसके संबंध में थाना फतेहपुर में मुकदमा भी दर्ज किया. जिसके बाद से क्राइम ब्रांच व फतेहपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी.


हथियार भेजने जा रहे थे


जिसके संबंध में मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाकर रात्रि में चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों सचिन, दीपक व नवाब को कलसिया रोड मांडूवाला पुल के पास से मुठभेड़ कर गिरफ्तार किया गया. पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे अवैध असलहों की सप्लाई किया करते थे साथ ही अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास असलहा भी रखते थे. गिरफ्तारी के बाद जो असलहा व कार को बरामद किया गया है, वह भी कार की नंबर प्लेट बदल कर असलहे को देहरादून एवं अन्य स्थानों पर बेचने के लिए जा रहे थे.



उन्होंने बताया कि पुलिस पर फायर कर भागने चाहते थे, लेकिन पुलिस ने मुठभेड़ में तीनों अभियुक्तों को अवैध असलहों सहित गिरफ्तार किया गया. इनमें से एक अभियुक्त के खिलाफ पहले भी विभिन्न धाराओं में फतेहपुर थाने में मुकदमा दर्ज है.


एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति तमंचा लहराते हुए और चलाते हुए दिखाई दे रहा था व इसके दो अन्य साथी वीडियो में दिख रहे थे, जिस के संबंध में थाना फतेहपुर में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था और जांच की जा रही थी.


ये भी पढ़ें


सीएम योगी का गोरखपुर दौरा, बाढ़ग्रस्त इलाकों के हवाई सर्वेक्षण के साथ कोविड अस्पतालों की तैयारियों का लिया जायजा


यूपी में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले, एक दिन में तीन हजार से ज्यादा केस, लखनऊ में हालात बिगड़े