सहारनपुर. सहारनपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेजों के आधार पर लोगों के पेटीएम अकाउंट से पैसा निकालने वाले शातिर गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, ये ठग लोगों से ऑनलाइन ठगी किया करते थे. पुलिस ने इनके फर्जी बैंक अकाउंट में मौजूद 53 लाख रुपयों को सीज किया है. इनके पास से पुलिस ने 4 लाख 50 हज़ार रुपयों की नगदी बरामद की है. पिछले काफी समय से ये धोखाधड़ी का काम कर रहे थे.


एसएसपी ने घोषित किया इनाम


सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नप्पा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुये शातिर गिरोह के सदस्यों का खुलासा किया. थाना सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस गिरोह का भंडाफोड़ किया गया. एसएसपी ने पुलिस की सफलता पर टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को 25 हज़ार रुपय का नगद इनाम घोषित किया.