सहारनपुर: सहारनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 2016 में पेशी पर लाए जाने के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हुए 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, सहारनपुर के थाना सदर बाजार पुलिस स्वाट टीम और सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम को उस वक्त बड़ी सफलता हासिल हुई जब मुखबिर की सूचना पर 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने थाना सदर बाजार क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड से दबोच लिया.


2012 में किया गया था गिरफ्तार
गिरफ्त में आए इनामी बदमाश दानिश को इससे पहले 2012 में हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जेल में भी बदमाश ने एक कैदी पर जानलेवा हमला किया था. इस मामले में बदमाश के खिलाफ थाना जनकपुरी में मुकदमा कायम किया गया था. जिसके बाद 4 नवंबर 2016 को पेशी पर लाए जाने के दौरान दानिश पुलिस कर्मियों को धोखा देकर फरार हो गया था. तभी से पुलिस दानिश की तलाश कर रही थी. 4 साल बाद अब थाना सदर बाजार पुलिस को दानिश को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है.


4 साल से चल रहा था फरार
पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि दानिश पिछले 4 साल से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई थीं. बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित था. पिछले कई सालों के निरंतर प्रयास के बाद अब पुलिस को इसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है.


यह भी पढ़ें:



नोएडा में 150 सफाई कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज, जानें- पूरा मामला


प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के शूटर मोहम्मद जैद के आशियाने पर चला सरकार का बुलडोजर