सहारनपुर: सहारनपुर पुलिस ने अपने आप को दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बताने वाले व्यक्ति को उसके साथ के साथ गिरफ्तार कर लिया है. विवेक कौशिक नामक व्यक्ति खुद को दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बता रहा था. ये कहकर वो लगातार थाना रामपुर मनिहारान की चुनैटी चौकी पर स्थित चौकी इंचार्ज पर एक अन्य व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज करने का दबाव बना रहा था. इस व्यक्ति द्वारा पहले भी दो तीन बार शिकायतें दर्ज की जा चुकी थीं. सीओ रामपुर मनिहारान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की, तो ये व्यक्ति फर्जी मंत्री पाया गया. जिस पर पुलिस ने अपने आपको दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बता रहे विवेक कौशिक व उसके एक साथी मयंक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अब उसके एक अन्य साथी की तलाश में जुटी है.



एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति द्वारा लगातार फोन कर अपने आपको दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बता, पुलिस को दो-तीन बार कंप्लेंट की गईं. जिसके बाद चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि ये व्यक्ति फर्जी मंत्री है और इन लोगों ने शराब का सेवन किया हुआ था. पुलिस ने अपने आपको दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बताने वाले फर्जी व्यक्ति व उसके एक अन्य साथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि उसके एक अन्य साथी की तलाश जारी है.


बताया जा रहा है कि फर्जी राज्य मंत्री खुद को बीजेपी से जुड़ा बता रहा था. वो फर्जी मंत्री बनकर अपने विरोधियों को जेल भेजना का पुलिस पर दबाव बना रहा था. पुलिस ने शक के आधार पर फर्जी राज्य मंत्री और उसके साथी मयंक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक साथी अर्जुन पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने फर्जी राज्य मंत्री के पास से एक कार UP11Y1000 भी बरामद की है.


यह भी पढ़ें:


रायबरेली: चबूतरा सफाई को लेकर दो पक्षों ने मचाया तांडव, महिलाओं में भी हुआ जबरदस्त संग्राम