सहारनपुर में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 16 बाइक सहित पांच बदमाश गिरफ्तार
सहारनपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद वाहन चोर गिरोह को पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी की 16 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं.
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पिछले कुछ माहीनों से लगातार वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं. इस बीच थाना गंगोह पुलिस को बड़ी सफलता मिली मिली है. पुलिस ने रविवार को वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 16 मोटरसाइकिलें, 11 फर्जी नंबर प्लेट, बाइकों के कटे हुए पुर्जे और असलहा बरामद किया है.
हरियाणा में बेच देते थे मोटरसाइकिल गिरोह शहर के अलावा ग्रामीण छेत्रों में भी मोटरसाइकिलों पर हाथ साफ करते थे. गिरोह के सदस्य, बाजार, भीड़-भाड़ वाले इलाकों से मौका पाते ही चंद मिनटों पर मोटरसाइकिल चुराकर फरार हो जाते थे. इनके पास सभी मोटरसाइकिलों की मास्टर चाबी मौजूद रहती थी. गिरोह मोटरसाइकिल चुराकर हरियाणा में बेच देता था. पुलिस को इनकी काफी दिनों से तलाश थी. सहारनपुर के अलावा शामली में भी गिरोह ने कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.
मुठभेड़ के बाद वाहन चोर गिरफ्तार पूरे मामले को लेकर सहारनपुर एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने बताया कि थाना गंगोह पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. इनके पास से 16 चोरी की मोटरसाइकिलें, अवैध असलाह भी बरामद किया गया है. पूछताछ में पता चला है कि ये लोग चोरी की मोटरसाइकिल को अन्य राज्यों में बेच दिया करते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें: