सहारनपुर, बलराम पांडेय: सहारनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नकली औषधी व सौंदर्य प्रसाधन (ब्यूटी प्रोडक्ट) को अवैध रूप से निर्माण करने के मामले में तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से पुलिस ने मात्रा में नकली औषधियां व सौंदर्य प्रसाधन बरामद किया है. जिनकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को थाना मंडी पुलिस ने कलसिया रोड ताहिर गार्डन से एक परिसर से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अभियुक्त लंबे समय से काले से गोरा बनाने का काला धंधा चला रहे थे. पुलिस ने बुधवार को तीनों अभियुक्तों- रमन ठाकुर पुत्र लक्ष्मी ठाकुर थाना आजमनगर जिला कटिहार बिहार, नफीस उर्फ मनु और मोहम्मद अर्सलान पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी आतिश बाजार थाना कोतवाली मंडी सहारनपुर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने बहुत चर्चित कंपनी की औषधि व सौंदर्य प्रसाधन बरामद किया है, जिनकी कीमत लगभग सवा करोड़ पर बताई जा रही है.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन शातिर अभियुक्तों को थाना मंडी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. ये लोग पिछले काफी समय से नकली औषधि व सौंदर्य प्रसाधन की फीलिंग और पैकिंग का काम करते थे. इन सभी शातिर अपराधी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. ये लोग बहुचर्चित कंपनी के नाम की औषधियां व सौंदर्य प्रसाधन बनाने व पैकिंग का कार्य करते थे. ये अन्य राज्यों में भी माल की सप्लाई करते थे. इन लोगों के कहां-कहां तार जुड़े हैं. पुलिस उनको खंगालने में लगी हुई है. गिरफ्तार करने वाली टीम को भी उचित इनाम देने की एसपी सिटी ने घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: