Saharanpur Crime: प्रेमिका शादी का बना रही थी दबाव, प्रेमी ने हत्या कर शव खेत में फेंका, अब महिला का मिला कंकाल
Saharanpur Police: एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि आरोपी गुरुदयाल ने नेहा की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद गुरुदयाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है.
![Saharanpur Crime: प्रेमिका शादी का बना रही थी दबाव, प्रेमी ने हत्या कर शव खेत में फेंका, अब महिला का मिला कंकाल Saharanpur Police Arrested Lover killed his girlfriend After Forcing him marriage ANN Saharanpur Crime: प्रेमिका शादी का बना रही थी दबाव, प्रेमी ने हत्या कर शव खेत में फेंका, अब महिला का मिला कंकाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/f21b7c842a6f67c4bf2a24f3ef28ef761678797375056448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) में शादीशुदा प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी गुरुदयाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी ने पुलिस के सामने अपने जुर्म का कबूलनामा भी कर लिया है. दरअसल, यह मामला सहारनपुर के नानौता इलाके का है, जहां पिछले महीने 1 फरवरी को आतेपुर गांव की एक महिला जिसका नाम नेहा था, वो संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी. सहारनपुर पुलिस ने नेहा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और उसको तलाशना शुरू किया.
पुलिस एक महीने से नेहा की तलाश कर रही थी लेकिन उसका कुछ भी पता ना लग सका, दो दिन पहले एक महिला का नरकंकाल में तब्दील हो चुका शव देखा गया. ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद नानौता पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ देर जांच पड़ताल के बाद पता चला कि ये शव उसी नेहा नाम की महिला का है, जो बीती 2 फरवरी से गायब थी.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
पुलिस ने एक सूचना के बाद गांव के ही एक युवक गुरुदयाल को हिरासत मे लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में गुरुदयाल टूट गया और उसने कबूल किया कि उसने ही नेहा की हत्या की थी और उसके शव को गांव के ही सरसो के खेतों मे छुपा दिया था. हत्या के पीछे गुरुदयाल ने जो वजह बताई वो काफी हैरान करने वाली है.
आरोपी गुरुदयाल ने पुलिस को बताया कि उसका प्रेम-प्रसंग नेहा के साथ था. चार बच्चों की मां नेहा उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी और शादी ना करने की सूरत में उसको रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी. इसी दबाव में आकर गुरुदयाल ने नेहा की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी.
एसपी देहात सहारनपुर सागर जैन ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने मृतक महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था. हत्या करने वाले गुरुदयाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं नें मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)