सहारनपुर: नशे के सात सौदागरों को पुलिस ने धरा, भारी मात्रा में स्मैक और 8 लाख से अधिक कैश बरामद
सहारनपुर पुलिस में स्मैक की भारी मात्रा में तस्करी करने वाले नशे के सात सौदागरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में स्मैक और 8 लाख से अधिक कैश बरामद किया है.
![सहारनपुर: नशे के सात सौदागरों को पुलिस ने धरा, भारी मात्रा में स्मैक और 8 लाख से अधिक कैश बरामद Saharanpur Police arrested seven drug dealers with smack recovered more than 8 lakh cash सहारनपुर: नशे के सात सौदागरों को पुलिस ने धरा, भारी मात्रा में स्मैक और 8 लाख से अधिक कैश बरामद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/06/13164613/Saharanpur-chor.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सहारनपुर, बलराम पांडेय: सहारनपुर की थाना गंगोह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चैकिंग के दौरान भारी मात्रा में स्मैक की तस्करी करने वाले 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में स्मैक, स्मैक बिक्री के 8 लाख 95 हजार रुपये और 8 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्यासागर मिश्रा और क्षेत्राधिकारी गंगोह के कुशल निर्देशन में थाना गंगोह पुलिस ने ये सफलता हासिल की है. बता दें कि एसएसपी दिनेश कुमार पी के आदेशानुसार जिले में नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई है, जो रोजाना की तरह ही सहारनपुर के गंगोह के गांव घलापडा के निकट चैकिंग कर रही थी.
इस दौरान पुलिस ने स्मैक की भारी मात्रा में तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के हाथ सात रुखसार- अली पुत्र नवी शेर अली, जावेद पुत्र निजानूद्दीन, खालिद पुत्र आबिद, इसहाक पुत्र बसरुद्दीन, इरफान पुत्र इस्लाम, इसरार खां पुत्र इकरार खां, मेहराज पुत्र निसार को गिरफ्तार किया है. नशे के सौदागरों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के अलावा एक फोर व्हीलर गाड़ी, 8 मोबाइल फोन व स्मैक बिक्री के रुपये बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें:
सहारनपुर जिला जेल में बंद सभी 57 विदेशी जमाती रिहा, पिछले दो महीनों से थे बंद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)