Saharanpur News: सहारनपुर में पुलिस लाइन में जुटे सैकड़ों हिस्ट्रीशीटर, अपराध की दुनिया को कहा- अलविदा
सहारनपुर जनपद के 21 थानों के सैकड़ों हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को पुलिस लाइन बुलवाया गया, जहां सभी से पद्मश्री भारत भूषण के माध्यम से अपराध की दुनिया को अलविदा करने का वचन लिया गया.
उत्तर प्रदेश का जिला सहारनपुर प्रदेश को ही नहीं बल्कि देश को बड़ा संदेश देने के लिए रविवार को तैयार हुआ. यहां के एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने नई शुरुआत करते हुए जनपद के 21 थानों के सैकड़ों हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को पुलिस लाइन बुलवा लिया. इसके लिए प्राइवेट बसें, टेंपो तथा स्कूली वाहनों का इस्तेमाल किया गया. पुलिस लाइन में सभी अपराधियों को एकत्रित कर संकल्प गोष्टी का आयोजन करते हुए पद्मश्री भारत भूषण के माध्यम से अपराध की दुनिया को अलविदा करने का वचन लिया.
करीब 900 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को पुलिस लाइन बुलाया गया
सहारनपुर की पुलिस लाइन में जो आप यह वाहनों की की कतार तथा इसमें से उतर रहे लोगों की लाइन देख रहे हैं यह वह अपराधी हैं जो अब मुख्यधारा में जुड़ना चाहते हैं करीब 900 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को पुलिस लाइन बुलाया गया है पुलिस लाइन प्रांगण में अपराधियों के बैठने की व्यवस्था थाना वार के हिसाब से की गई है. शुरुआती पंक्ति में बैठे अपराधी हाथ में पोस्टर लिये हुए है जिसमें अपराध न करना जैसे स्लोगन लिखे हैं.
पुलिस लाइन बने मंच पर डीआईजी सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी डॉक्टर विपिन टाडा तथा पद्मश्री भारत भूषण मौजूद रहे. पद्मश्री भारत भूषण ने अपनी बातों के माध्यम से अपराधियों को यह समझाने की कोशिश की कि मुख्यधारा का जीवन कितना बेहतर होता है जबकि अपराधियों का जीवन हमेशा पुलिस से बचने के कारण समाज से कट जाता है.
गोष्टी में पहुंचे हिस्ट्रीशीटरों ने कहा कि उन्हें आज कप्तान साहब द्वारा बुलाया गया है और हमें यहां पर बहुत अच्छी सीख मिली है और हम लोगों ने अपराध से तौबा कर ली है. यहां आकर में बहुत कुछ सीखने को मिला है हम लोग देश के लिए अपनी जान लड़ा देंगे. हम लोगों ने यहां पर अपराध से तौबा करने की शपथ ली है.
डीआईजी सुधीर कुमार ने दी ये जानकारी
गोष्ठी के आयोजन के बारे में डीआईजी सुधीर कुमार ने बताया कि आज सहारनपुर के एसएससी विपिन ताड़ा द्वारा एक बहुत अच्छी पहल की गई है और एक संकल्प शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के लगभग 900 हिस्ट्रीशीटर व दुराचारी इसमें आज उपस्थित हुए और उन्होंने आज एक संकल्प लिया है जिसमें अपराध का रास्ता छोड़ने का संकल्प लिया है और समाज में बुराइयों को दूर करने का संकल्प लिया है और जो अन्य लोग अपराध करते हैं उन्हें अच्छे रास्ते पर लाने का संकल्प लिया है. यह एक अनोखी पहल है.
इसमें पद्मश्री भारत भूषण भी उपस्थित रहे और मनोवैज्ञानिक रुचि भारद्वाज भी उपस्थित रही. इससे पूर्व सभी थानों में जिन हिस्ट्रीशीटर का पिछले 5 साल से अपराध से कोई संबंध नहीं रहा है यह जो मर चुके हैं उनकी हिस्ट्री शीट बंद करने का फैसला किया गया है यह एक अच्छी पहल है. इससे निश्चित रूप से जो दुराचारी जो समाज में बदनाम व्यक्ति हैं उन्हें समाज से जुड़ने का और आगे नई जिंदगी शुरू करने का मौका मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: