सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामला सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नूरपुर गांव के पास बने एक खंडहर नुमा मकान में छापेमारी की कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. मौके से पुलिस ने राशिद नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जानें- क्या मिला
गिरफ्त में आए शख्स के पास से पुलिस ने मौके से 2 अवैध तमंचे 315 बोर, एक अवैध तमंचा 12 बोर, कई अधबने तमंचे, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, कई तमंचों की बॉडी, नाल, स्प्रिंग सहित एक ड्रिल मशीन और तमंचा बनाने के छोटे-बड़े उपकरण भी किए बरामद किए हैं.
पहले भी कई बार जेल जा चुका है आरोपी
पूरे मामले को लेकर एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राशिद पहले भी कई बार जेल जा चुका है. उन्होंने बतया कि आरोपी अवैध तमंचे बनाकर 2 हजार से 5 हजार रुपयों में बेच देता था. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: