सहारनपुर, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के नकुड़ थाना इलाके में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा. ये बदमाश बिडवी शुगर मिल के पास ग्रामीण से लूट कर भाग रहे थे.


जानकारी के अनुसार संजीव नाम का ग्रामीण अपने घर लौट रहा थ. तभी रास्ते में दो बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर संजीव से हजारों की नकदी लूट ली. बाद में दोनों बदमाश फायरिंग कर फरार हो गए. नकुड़ पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो आनन-फानन में पूरे इलाके की घेराबंदी की गई.


पुलिस से हुई मुठभेड़
इसके बाद पुलिस ने कुछ ही दूरी पर बदमाशों को घेर लिया. पुलिस ने बदमाशों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी भी दी. हालांकि, बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश जिसका नाम एहसान बताया जा रहा है, वह घायल हो गया. वहीं, उसका दूसरा साथी भागने में सफल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहीं, बदमाश के साथी की तलाश में पुलिस की कॉम्बिंग जारी है.


लूट का माल बरामद
पुलिस ने बदमाश एहसान के पास से लूटी हुई नकदी के साथ तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश बेहद शातिर बताया जा रहा है. उस पर पहले से ही कई मुकदमे भी दर्ज हैं.


ये भी पढ़ेंः
प्रयागराजः कोरोना के 154 मामले आए सामने, तीन और लोगों की मौत


हाथरस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन, कहा- डरा हुआ है पीड़िता का परिवार