एक्सप्लोरर
सहारनपुर पुलिस की कार सवार बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़, दबोचा गया एक आरोपी
सहारनपुर पुलिस ने एक बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान एक इनामी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
![सहारनपुर पुलिस की कार सवार बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़, दबोचा गया एक आरोपी Saharanpur police car encounter with miscreants one accused arrested ANN सहारनपुर पुलिस की कार सवार बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़, दबोचा गया एक आरोपी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/19065107/saharanpur.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सहारनपुर पुलिस का बदमाशों के विरुद्ध लगातार ऑपरेशन क्लीन जारी है. जिसमें क्राइम ब्रांच व नानौता पुलिस की देर रात जंधेड़ी नहर पुल के पास चेकिंग के दौरान कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें कार सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी बदमाशों के ऊपर फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश शाबिर टिंगरी रामगढ़ थाना नकुड पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.
आरोपी पर अलग-अलग थानों में 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. वह आरोपी जनपद शामली से 15 हजार का इनामी भी है. वहीं, जनपद शामली से 3 मुकदमों में वांछित भी चल रहा था, जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसका दूसरे साथी साजिद को पुलिस द्वारा काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश
एसएसपी डॉ एस चन्नप्पा ने बताया कि कल देर रात नानोता थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक शामली जनपद से 15 हजार का इनामी बदमाश घायल हुआ है. साथ ही उसका एक साथी भी गिरफ्तार हुआ है, जिनके पास से एक कार तमंचा व अवैध असला भी बरामद हुआ है. घायल बदमाश पर अलग-अलग थानों में 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और इसमें गहराई से जांच की जा रही है.
आरोपी को दी जाएगी कड़ी से कड़ी सजा
पुलिस ने बताया कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी ताकि आगे से कोई भी व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश ना करे. पुलिस ने कहा कि अपराध को नियंत्रित करना ही पुलिस का काम है और पुलिस हमेशा ही अपने काम के प्रति ईमानदार रहेगी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अमन और शांति लाने के लिए लॉ एंड आर्डर भी मेंटेन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)