सहारनपुर पुलिस ने पकड़ा शातिर वाहन चोर गैंग, बदमाशों ने खंडहर में छिपाकर रखी थीं 22 बाइक
सहारनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां एक बड़े वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया गया है. मामले का खुलासा करते हुये एसएसपी ने बताया कि इनके पास दो दर्जन बाइक बरामद की गईं.
सहारनपुर: सहारनपुर में लगातार वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चनप्पा द्वारा वाहन चोरों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया. जिसके अंतर्गत सहारनपुर पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली. इस कार्रवाई में 2 शातिर वाहन चोरों को 24 बाइक सहित गिरफ्तार किया गया.
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया की 5 जनवरी 2021 को क्राइम ब्रांच व थाना सदर बाजार सहारनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर सिविल लाइन चौकी से हसनपुर की तरफ 50 मीटर की दूरी पर लगभग 11:30 बजे दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.
खंडहर में छिपा कर रखी गई थीं बाइक
इनके कब्जे से मौके पर दो मोटरसाइकिल बरामद हुईं और अभियुक्तों की निशानदेही पर अन्य जगह से भट्टा कॉलोनी यार्ड के खाली पड़े खंडहर से 22 मोटरसाइकिल बरामद की गईं.
एसएसपी डॉ एस चिनप्पा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दोनों चोर अंतरराज्यीय गैंग के गिरोह के हैं, और अभी अभी जेल से छूट कर आए हैं. अब इनके खिलाफ गैंगस्टर के अलावा संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी और इसके अलावा जिन धाराओं में यह जमानत पर छूटकर आए हैं, उन जमानतों की दस्ती करके उन्हें निरस्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें.
DJ बजाकर शख्स ने किया पड़ोस में रहने वाली नाबालिग का रेप, तेज़ आवाज़ में दबी रह गई चीख