Saharanpur Encounter: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई है. मुठभेड़ के दौरान 5 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस गिरफ्तार कर लिया. दोनों ओर से हुई फायरिंग (Firing) में बदमाश को गोली लगी है. घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती कराया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश का अन्य साथी मौके से फरार हो गया. बदमाशों ने कुछ दिन पहले स्टोन क्रशर स्वामी के यहां डकैती (Robbery) डाली थी. पुलिस और बदमाशों के बीच बेहट थाना क्षेत्र में शाकुंभरी रोड पर ये मुठभेड़ हुई है.


मुखबिर से मिली सूचना 
बता दें कि, पुलिस को बदमाशों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर थाना बेहट पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम तय स्थान पर पहुंची. इसी दौरान भागूवाला के जंगल में मोटर साइकिल सवार 2 बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से भागने में सफल रहा. फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जंगल में कॉबिंग कर रही है. 


पिस्टल और कारतूस बरमाद
एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि, घायल बदमाश की पहचान रवि पुत्र हरिराम निवासी फतेहपुर कला थाना बेहट के रूप में हुई है. बदमाश के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, बैग, एक पिस्टल 32 बोर, चार जिंदा कारतूस बरमाद किए गए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल सहारनपुर में भर्ती कराया गया है. 


डकैती की वारदात को दिया था अंजाम 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसने अभी कुछ दिन पहले मिर्जापुर क्षेत्र के एक क्रशर व्यवसायी के यहां डकैती की वारदात को अंजाम दिया था, जिसको लेकर ये वांछित चल रहा था. बदमाश की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी सहारनपुर ने 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. 


ये भी पढ़ें: 


President Ramnath Kovind इस दिन करेंगे रामलला के दर्शन, क्लिक कर जानें यूपी दौरे का पूरा कार्यक्रम


Priyanka Gandhi attack on CM Yogi: प्रियंका गांधी ने बोला योगी सरकार पर हमला, पूछा- किसानों के साथ आखिर ये अन्याय क्यों हो रहा है