UP News: सहारनपुर (Saharanpur) में स्कूल बैग की तनी तोड़ने को लेकर इतनी तनातनी हुई की हत्या कर डाली. मृतक की उम्र मात्र 17 वर्ष है और वो दसवीं का छात्र था, जबकि मारने वाले तीनों हत्यारे सातवीं से लेकर 12वीं तक के छात्र हैं. जिनकी उम्र 15 साल से लेकर 20 साल है. बुधवार को हुए इस हत्याकांड ने जनपद में सनसनी फैला दी थी. हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद जब इस घटना का खुलासा हुआ तो वजह स्कूली बच्चों के बीच में होने वाली आम घटना थी. लेकिन इस घटना का अंजाम इतना भयानक होगा या किसी ने नहीं सोचा था, जिसकी वजह से जहां एक छात्र को जान गवांनी पड़ी. वहीं पढ़ने-लिखने की उम्र में तीन छात्रों को हत्या जैसे जुर्म के लिए जेल की हवा खानी पड़ी.


क्या क्या हुआ बरामद
सहारनपुर पुलिस द्वारा वंश हत्याकांड का खुलासा किया गया. घटना को अंजाम देने वाले तीन हत्यारोपी गिरफ्तार हो गए हैं. आरोपियों के कब्जे से तमंचा, मोटर साइकिल और स्कूटी बरामद हुई है. 24 घंटे के भीतर बुधवार को थाना रामपुर मनिहारन पुलिस द्वारा गंदेवड़ा अड्डे से उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले तीनों हत्यारोपियों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें विकास लुंढ़ा के पुत्र वैभव (उम्र-18 वर्ष), सतीश के पुत्र हिमांशु (उम्र-20 वर्ष) और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त किया गया अवैध तमंचा, घटना में प्रयुक्त डिस्कवर मोटरसाइकिल और टीवीएस स्कूटी बरामद की गई है.


क्या बोली पुलिस
घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नकुड़ ने बताया कि नाबालिग रामपुर मनिहारन के मदरलैंड स्कूल तेलीपुरा में कक्षा सात में पढता था. अभियुक्त लक्ष्य भारती कक्षा नौ में मदरलैंड स्कूल में पढता है. 11 अप्रैल को लक्ष्य ने देवराज के बैग की तनी इंटरवल मे तोड दी थी. जिससें दोनो की आपस मे कहासुनी व मारपीट हो गयी थी. तो इस बात को लक्ष्य भारती ने अपने भाई हिमांशु और अपने दोस्त वैभव जो मदरलैण्ड स्कूल में कक्षा 12 में पढता है को बताया. देवराज ने इस बात को अपने ही पडोसी वंश जो कक्षा 10 में गोचर इंटर कालेज कस्बा रामपुर मनिहान में पढता था को बताया. तो फिर वैभव व वंश की इंस्टाग्राम पर आपस में एक-दूसरे को देख लेने की होकटोक हुई.


कैसे हुई घटना
पुलिस ने बताया कि 13 अप्रैल को स्कूल की छुट्टी होने के बाद आपस में एक दूसरे को देख लेने की बात हुई. हिमांशु, वैभव और नाबालिक की प्लानिंग के अनुसार तमंचा लेकर स्कूल के बैग में रखकर लक्ष्य और वैभव मोटरसाइकिल पर स्कूल गए. स्कूल की छुट्टी होने से पहले हिमांशु स्कूटी से स्कूल के बाहर पुलिया पर आ गया. जब स्कूल की छुट्टी हो गयी तो उसी वक्त वंश भी स्कूल के बाहर पुलिया पर पहुंच गया. वैभव और नाबालिक स्कूल की छुट्टी होने के बाद जैसे ही मेन रोड पर मोटरसाइकिल से पुलिया के पास आये तो वंश पुलिया पर खडा हुआ था. दोनों में कहासुनी और हाथापाई हुई. तभी हिमांशु और नाबालिक ने वंश के दोनों हाथ पकड लिये. वैभव ने अपने बैग में से तमंचा निकालकर वंश की गर्दन मे गोली मार दी. वैभव और नाबालिक मोटरसाइकिल पर और हिमांशु स्कूटी पर वहां से भाग गये. 


ये भी पढ़ें-


UP Roadways Bus Fare Hike: यूपी में आम आदमी पर जारी है महंगाई की मार, अब रोडवेज बसों में सफर करना हुआ महंगा, जानिए- कितना बढ़ा किराया


UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट की रोक के बाद भी बुलंदशहर में चला बुलडोजर, कोर्ट ने लगाई अफसरों को फटकार