Saharanpur: ग्लोकल यूनिवर्सिटी के निर्माण के दौरान गबन किया गया करोड़ों का सामान बरामद, पूर्व MLC आरोपी
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ग्लोकल यूनिवर्सिटी से निर्माण के काम इस्तेमाल किए गए करोड़ों के सामान को बरामद किया गया है. ये समान निर्माण के बाद हड़प लिए गए थे.
UP News: सहारनपुर (Saharanpur) में पूर्व एमएलसी और खनन कारोबारी हाजी इकबाल (Hazi Iqbal) सहित 11 लोगों पर दर्ज मुकदमे की जांच के दौरान पुलिस ने ग्लोकल यूनिवर्सिटी (Glocal University) से करोड़ों रूपये के सामान की रिकवरी की है. हरियाणा (Haryana) के रहने वाले ने व्यक्ति ने इन सभी पर मुकदमा दर्ज कराया था. मिर्जापुर थाना पुलिस ने ग्लोकल यूनिवर्सिटी पर छापा मारा है. हरियाणा के यमुनानगर निवासी करमजीत सिंह ने हाजी इकबाल, महमूद अली,वाजिद,अलीशान, जावेद और अफजाल सहित 11 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया था.
वादी की निशानदेही पर सामान जब्त
पुलिस ने ग्लोकल यूनिवर्सिटी से जब सामान की रिकवरी की तो उस दौरान मुकदमे के वादी करमजीत सिंह भी पुलिस के साथ मौके पर मौजूद थे. एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि मिर्जापुर थाने में एक व्यक्ति ने इकबाल और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. उसने आरोप लगाया था कि ग्लोकल यूनिवर्सिटी में निर्माण के दौरान उसका सामान लिया गया था, वह उन लोगों ने रख लिया और उन्हें वापस नहीं दिया.
गबन और लूट की धाराओं में दर्ज है केस
पुलिस ने बताया कि इन सभी के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन और लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि वादी की निशानदेही पर आज यूनिवर्सिटी से उसका सामान बरामद किया है. उसको कब्जे में लेने की कार्रवाई की जा रही है. यूनिवर्सिटी के निर्माण के दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था. सामान की कीमत करोड़ों रुपये में है. पुलिस द्वारा उसको अपने कब्जे में लेने की कार्रवाई की जा रही है. आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी.
ये भी पढ़ें -
Amroha News: अमरोहा में दारोगा ने कहासुनी के बाद महिला सिपाही के पति को जमकर पीटा, फिर...