Saharanpur News: यूपी के सहारनपुर में एक पति ने अपनी पत्नी के कथित प्रेम संबंध के चलते एक शख्स हत्या कर दी. पुलिस ने करीब डेढ़ महीने इस हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार ये हत्या 26 जनवरी 2024 को हुई थी. आरोपी पुलिस को इतने दिनों तक गुमराह करता रहा. पुलिस अधिकारियों ने 12 मार्च को इसकी जानकारी दी है.
एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक युवक मनीष के हत्यारोपी कपिल पुंडीर की पत्नी से अवैध संबंध थे, जब पति को संबंध में पता लगा तो उसने अपनी पत्नी को विश्वास में लेकर व अपने दोस्त शेखर सैनी के साथ मिलकर युवक को घर बुलाया और घर बुलाकर शराब पिलाई जहां उसकी हथौड़ी से हत्या कर दी. शव को प्लान बनाकर छुपा दिया था. पुलिस के लिए यह मर्डर चुनौती बन गया था.
आरोपी ने कबूला जुर्म
एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि हत्यारोपी कपिल पुण्डीर ने हत्या कबूल करते हुए बताया कि मेरी पत्नी नीति के हमारे मोहल्ले में ही रहने वाले मनीष शर्मा उर्फ गुड्डू से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मनीष शर्मा व मेरी पत्नी तीन महीने से मौहल्ला हकीकतनगर में ही सालिगराम के मकान में किराये पर साथ रह रहे थे जिससे मौहल्ले में मेरी काफी बदनामी हो गयी थी. जिस वजह से मैं और मेरी बेटी काफी परेशान रहते थे,
आरोपी ने पूछताछ में ये बताया कि, कुछ दिन बाद मेरी पत्नी नीति व मनीष शर्मा की आपस में अनबन हो गयी थी और मेरी पत्नी वापस घर आकर रहने लगी थी, फिर भी मनीष मेरी पत्नी के पास आता जाता रहता था. मेरी पत्नी नीति ने ही मुझसे मनीष शर्मा को रास्ते से हटाने की बात कही थी. मैने व मेरी पत्नी नीति ने मनीष शर्मा की हत्या करने की योजना बनायी और 26 जनवरी को योजना के तहत मनीष की हत्या कर दी. मनीष का फोन शेखर ने वहीं स्टेशन पर ही फैक दिया था. उसी रात को सुबह 04 बजे में व मेरी बेटी व शेखर नें मनीष की लाश को अपनी गाड़ी महिन्द्रा KUV में डालकर ननौता क्षेत्र में भोजपुर के पास गंग नहर में फेंक दिया था.
जनपद सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा ने मर्डर का खुलासा करते हुए बताया कि 26 जनवरी को हुए हत्याकांड का एसपी सिटी एव सीओ द्वितीय के नेतृत्व में थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष त्यागी व पुलिस टीम एव स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार व सर्विलांस टीम ने खुलासा किया है. घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने 25 हज़ार रुपये नकद देने की भी घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: Varanasi News: वाराणसी को मिली दो और वंदे भारत की सौगात, जानिये कहां से कहां के बीच चलेगी ट्रेन