Saharanpur: जमीन कब्जाने के मामले में पूर्व MLC हाजी इकबाल-महमूद अली समेत 14 पर केस, 5 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जमीन कब्जाने के मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है जिनमें यूपी के दो पूर्व एमएलसी भी शामिल हैं.
UP News: सहारनपुर (Saharanpur) पुलिस ने जमीन कब्जाने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके साथ ही पूर्व एमएलसी भाइयों हाजी इकबाल अली (Hazi Iqbal Ali) उर्फ बाला और महमूद अली (Mehmood Ali), पूर्व डिप्टी कलेक्टर, दो रिटायर्ड कानूनगो समेत 14 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमे में पूर्व एमएलसी, उनके बेटों और इकबाल की पत्नी को भी अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने इनमें से पांच को आज गिरफ्तार किया है और चार लोग पहले से जेल में हैं.
गैंग लीडर हाजी इकबाल सहित ये हैं फरार
पुलिस ने जिनपर मुकदमा किया है उनके नाम हाजी इकबाल, महमूद अली, इकबाल की पत्नी फरीदा बेगम, इकबाल के बेटे अलीशान और जावेद, वाजिद, पूर्व एसडीएम शीतल प्रसाद अंबेडकर, पूर्व कानूनगो जनेश्वर सिंह, पूर्व लेखपाल बीरबल, जिशान अली,सुरेंद्र कुमार, संजय सिंह, अब्दुल, अखलाक अली हैं. इनमें से गैंग लीडर हाजी इकबाल, उसकी पत्नी फरीदा, वाजिद, शीतल प्रसाद अंबेडकर, जनेश्वर सिंह फरार चल रहे हैं. जबकि महमूद अली, इकबाल के बेटे आलीशान और जावेद, बीरबल, सुरेंद्र कुमार, संजय सिंह, अब्दुल और अखलाक जेल में हैं. इनमें से एक आरोपी जिशान अली को जमानत मिली हुई है.
पुलिस ने मामले में दी यह जानकारी
एसएसपी सहारनपुर ने बताया कि खनन माफिया हाजी इकबाल के खिलाफ बेहट थाना में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा किया गया है जिसमें कई और अभियुक्त हैं. इन लोगों ने सांठगांठ करके जमीन पर कब्जा किया है. इनमें से पांच को गिरफ्तार किया गया है. चार अन्य लोग पहले से जेल में हैं जिन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. फरार लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. इनकी संपत्ति को चिह्नित कर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -