सहारनपुर: जिला विद्यालय निरीक्षक, सहारनपुर डॉ अरुण कुमार दुबे पर कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. कर्मचारियों द्वारा निरीक्षक अरुण कुमार पर आरोप लगाते हुए बताया गया है कि वो स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ बेहद बदतमीजी के साथ पेश आते हैं. उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. ट्रांसफर और नौकरी से निकलवाने की धमकी देते हैं. कई मर्तबा तो कोई भी सामान फेंक कर स्टाफ को चोटिल भी कर चुके हैं. इसके विरोध में सोमवार को विद्यालय के सभी स्टाफ ने जिला विद्यालय निरिक्षक के खिलाफ धरना दिया.


जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक में काम कर रहे कर्मचारी स्टाफ के लोगों ने अपने ही निरीक्षक डॉ अरुण कुमार पर आरोप लगाते हुए आज विद्यालय निरीक्षक पर धरना प्रदर्शन देकर कार्रवाई की मांग की है. स्टाफ के कर्मचारियों का डॉ अरुण कुमार दुबे जिला विद्यालय निरीक्षक पर आरोप है कि वह स्टाफ और कर्मचारियों का मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं. अगर कोई इसके खिलाफ आवाज उठाता है तो उसको काम से निकाल देने की धमकी दी जाती है.


स्टाफ कर्मचारियों का आरोप है कि 8 जून 2018 को डॉ अरुण कुमार दुबे द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक सहारनपुर के पद का कार्यभार ग्रहण किया गया था. तब से लगातार कार्यालय में कार्यरत समस्त कार्यालय सहायकों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं कार्यालय में आगंतुकों के साथ दुर्व्यवहार व अमर्यादित भाषा का प्रयोग एवं मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है.


प्रत्येक कार्यालय सहायक को जिलाधिकारी, शिक्षा निदेशक प्रयागराज तथा अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ का नाम लेकर स्थानांतरण करवाने, प्रशासनिक कार्रवाई एवं निलंबित करने की धमकी दी जाती है. स्टाफ व कर्मचारियों का यह भी आरोप है कि अरुण कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कर्मचारियों व स्टाफ के ऊपर कुछ भी उठा कर मार देते हैं जिससे वह चोटिल और जख्मी हो जाते हैं.


स्टाफ का यह भी आरोप है कि लोगों को इतना मानसिक उत्पीड़न किया जाता है कि उनको दिल का दौरा तक पड़ जाता है. वहीं संयुक्त शिक्षा निदेशक सहारनपुर मंडल आरपी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आज ही आया है और इस पर स्टाफ कर्मचारी बैठ कर बात कर रहे हैं और जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.