Saharanpur News Today: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सहारनपुर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर-2 धीरज जयसवाल को एक विवादित बयान देते सुना जा सकता है. 


इस वीडियो से बिजली विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल ये वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. सुपरिटेंडेंट इंजीनियर-2 धीरज जयसवाल के इस बयान को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.


गूगल मीट पर दी विवादित टिप्पणी
दरअसल, बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की गूगल मीट के जरिये बैठक चल रही थी. इस दौरान एक कर्मचारी ने सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर को जानकारी दी कि कई भी उपभोक्ता बिजली का बिल जमा नहीं कर रहा है. 


कर्मचारी को आगे कहते हुए सुना जा सकता है कि जब भी वे बिल वसूली के लिए घर-घर जाते हैं, तो अक्सर मकानों में ताला लटका हुआ मिलता है. कुछ लोग हरियाणा या अन्य जगहों पर रहने चले गए हैं.


इस पर सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर धीरज जयसवाल भड़क गए. उन्होंने गुस्से में कहा, "अगर ऐसा है तो घर में आग लगा दो." उनकी इस टिप्पणी को सुनकर मीटिंग में मौजूद कर्मचारियों को हंसी फूट पड़ी. हालांकि इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.


विभाग पर उठने लगे सवाल
वीडियो सामने आने के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि एक जिम्मेदार अधिकारी ऐसी तुगलकी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकता है. जहां बिजली का बिल न जमा करने की स्थिति में कनेक्शन काटने का प्रावधान है, वहां इस तरह आग लगाने की बात कहना बेहद आपत्तिजनक और गैर जिम्मेदाराना है.


विभाग ने साधी चुप्पी
इस मामले में बिजली विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वीडियो वायरल होने के बाद क्या इस पर कार्रवाई होगी, यह देखने वाली बात होगी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद विभाग की छवि और उसकी कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं.


ये भी पढ़ें: UP के नोएडा में अब सिर्फ इसी रूट पर चल पाएंगे ई रिक्शा और ऑटो, पुलिस ने जारी की लिस्ट, देखें यहां