Saharanpur News: पहली बार सहारनपुर पहुंचे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज अंबिकापुर-दिल्ली ट्रेन की सौगात दी. उन्होंने वीसी के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रेलमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सर्बुजा में लंबे समय से ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी. राजधानी लेवल की साप्ताहिक ट्रेन शुरू हो जाने पर छत्तीसगढ़ के लोगों को शहरों से जुड़ने का मौका मिलेगा. सबसे पहले रेलवे स्टेशन आगमन पर रेलमंत्री का बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद सर्किट हाउस सभागार में पार्टी पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी पर समीक्षा बैठक की.
रेलमंत्री के जिम्मे तीन लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी
अश्विनी वैष्णव को बीजेपी हाईकमान ने जनपद सहारनपुर, अमरोहा और बिजनौर लोकसभा की जिम्मेदारी दी है. 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार पार्टी कमल खिलाना चाहती है. इसलिए इन तीनों जनपदों की जिम्मेदारी बीजेपी हाईकमान ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंपी है ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर भी कमल खिलाने का काम किया जा सके.
Watch: माला पहनकर बैठे यूपी के मंत्री संजय निषाद, कार्यकर्ता ने उतारी आरती, यहां देखें Video
रेलवे की जमीन को कब्जा मुक्त कराने का निर्देश
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में रेलमंत्री ने जानकारी दी कि सहारनपुर में शामली मार्ग पर रेलवे की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है. जमीन को कब्जा मुक्त कराने का अधिकारी को आदेश दिए हैं. वन्दे भारत ट्रेन भी अगस्त से मिलनी शुरू हो जाएगी. रेलवे को लगभग 90 फीसद बिजली से जोड़ा जा चुका है.