Saharanpur News: सहारनपुर में महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत, किसानों से कहा- आंदोलन के लिए रहें तैयार
UP News: किसान नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को सहारनपुर में आयोजित महापंचायत को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.
भारतीय किसान यूनियन के महापंचायत में राकेश टिकैत ने बुधवार को सहारनपुर में आयोजित महापंचायत में किसानों को संबोधित किया. राकेश टिकैत इस महापंचायत के बहाने किसानों से एक बार फिर आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी किसान अपने-अपने ट्रैक्टर पर बंपर लगवा लें. यही ट्रैक्टर आंदोलन में हमारे लिए टैंक का काम करेंगे.
भारतीय किसान यूनियन महापंचायत में राकेश टिकैत ने किसानों को कहा कि आंदोलन के लिए तैयार हो जाओ क्योंकि सरकार अपनी बात को मान नहीं रही है. साथ ही बोले कि इनकम टैक्स और ईडी की नोटिस तब तक आयेंगे जब तक भाजपा का ताबीज़ गले में नहीं पहन लोगे.
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत बुधवार को सहारनपुर में गागलहेड़ी के गांव चोराखुर्द में हुई पंचायत में पहुंचे थे. इस महापंचायत की अध्यक्षता पूर्व जस्टिस विरेंद्र यादव ने की. महापंचायत में प्रदेश और जिले स्तर के कई प्रवक्ताओं ने अपानी अपनी बातें रखी. महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने भी
जोरदार तरीके से अपनी बात रखते हुए आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा.
महापंचायत में किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यह लड़ाई फसल और नस्ल, जमीन और जमीर दोनों की है. राकेश टिकट ने गन्ना भुगतान की मांग को उठाते हुए कहा कि सरकार पेराई सत्र से पहले पहले गन्ना भुगतान करा दे अगर नहीं होता तो जिले भर में जो आंदोलन होगा उस आंदोलन के जिम्मेदार जिलाधिकारी होंगे. किसान नेता राकेश टिकैत ने अग्निवीर, बाजारों में कंपनी राज, लखीमपुर खीरी में गृह राज्य मंत्री अजय टेनी, एमएसपी, हिमाचल में सेब के किसानों सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरते की कोशिश की. राकेश टिकैत ने कहा कि सभी किसान अपने-अपने ट्रैक्टर पर बंपर लगवा लें. यही ट्रैक्टर आंदोलन में हमारे लिए टैंक का काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें:
Exclusive: जब अखिलेश यादव से नीतीश कुमार पर हुआ सवाल, गिनाए KCR और ममता बनर्जी के भी काम