Saharanpur News: सहारनपुर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकान के बाहर सामान रखने पर होगा चालान
UP News: शहरी क्षेत्रों में अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार को नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के साथ एसपी सिटी राजेश कुमार अपनी टीम के साथ घंटाघर से लेकर नेहरू मार्केट तक अभियान चलाया.
Encroachment News: सहारनपुर में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद नगर निगम टीम की ने पुलिस के साथ मिलकर शहर के बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. अभियान की शुरुआत नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार के नेतृत्व में कई गई. शहरी क्षेत्रों में अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार को नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के साथ एसपी सिटी राजेश कुमार अपनी टीम के साथ घंटाघर से लेकर नेहरू मार्केट तक यह अभियान चलाया.
घंटाघर से लेकर नेहरू मार्केट तक अभियान
सभी व्यापारियों को बताया गया कि सभी लोग अपनी दुकानों का सामान सड़क पर या नगर निगम की नाली पर न रखें. सामान दुकान के अंदर ही रखें, गाड़ियां निर्धारित पार्किंग स्थल में ही खड़ी करें, जिससे सड़क पर आवागमन बाधित न हो और जाम न लगे. एसपी सिटी ने अतिक्रमण हटाने के अभियान को लेकर बताया कि सभी व्यापारियों को बता दिया गया है कि अगर भविष्य में किसी ने भी दुकान का सामान सड़क पर रख कर अतिक्रमण किया तो सामान को जब्त कर चालान किया जाएगा.
Yamnotri Dham जाने वाली NH-94 सड़क का 12 मीटर हिस्सा धंसा, दो सौ से ज्यादा गाड़ियां फंसी
अभियान लगातार जारी रहेगा
अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर अब यह अभियान लगातार जारी रहेगा. सार्वजनिक स्थान पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा. नालों के ऊपर किसी भी तरह से कोई सामान नहीं रखा जाएगा. जिन्होंने अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया है, पहले सभी लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दे दिए गए थे. आज उनका अतिक्रमण हटाया जा रहा है और आगे भी यह अभियान अब लगातार जारी रहेगा.