Saharanpur News:  गुरुवार शाम एएसपी प्रीति यादव (ASP Preeti Yadav) के नेतृत्व में ड्रग विभाग (Drug department) के साथ सहारनपुर (Saharanpur) की दवाइयों की थोक मार्केट किशनपुरा (kishanpura) में मेडिकल स्टोरों (Medical Stores) पर छापा मारा गया जहां से ऐसे नशीले इंजेक्शन (Narcotic Injection) बरामद किए गए जिनका इस्तेमाल युवक एथलीट, आर्मी और पुलिस में भर्ती के लिए अपनी शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए करते थे. ये नशीले इंजेक्शन डोपिंग टेस्ट में प्रतिबंधित हैं.


प्रतिबंधित दवाओं का इस्तेमाल कर रहे थे युवा
बता दें कि डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हर रोज बड़ी संख्या में युवा पुलिस व सेना की भर्ती के लिए प्रशिक्षण लेते हैं. ये युवा अपने शरीर की क्षमता बढ़ाने के लिए कई प्रकार की प्रतिबंधित दवाओं  व इजेक्शन का इस्तेमाल कर रहे थे. कुछ दिनों परले खेल अधिकारी  ने इस मामले को मंडलायुक्त और जिला अधिकारी के सामने उठाया. इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी इस मामले में शिकायत की गयी. अधिकारियों के निर्देश पर एएसपी प्रीति यादव ने दल बल के साथ किशनपुरा के कई मेडिकल स्टोर पर छापा मारा, जहां से उन्हें कई प्रतिबंधित दवाइयां व इजेक्शन मिले.


मेडिकल स्टोरों से बरामद हुए 200 प्रतिबंधित इंजेक्शन
 छापे की इस कार्रवाई के बारे में एएसपी प्रीति यादव ने बताया कि कुछ दिन से हमें सूचना मिल रही थी कि स्टेडियम में कुछ युवक जो कि आर्मी व पुलिस की भर्ती की तैयारी कर रहे हैं उनमें से कुछ ऐसे नशीले इंजेक्शन का प्रयोग कर रहे हैं जो कि डोपिंग टेस्ट में मान्य नहीं है और सेहत के लिए भी अच्छे नहीं है. इसी सूचना पर आज दवाइयों की थोक मार्केट किशनपुरा में रेड की गई है जहां से लगभग 200 इंजेक्शन बरामद किए गए हैं. इसके बारे में दुकानदार के द्वारा कोई भी रिकॉर्ड नहीं रखा गया है, ना ही कोई सेल परचेज का ब्यौरा दिया गया है. यह इंजेक्शन बिना डॉक्टर के परामर्श के बेचे जा रहे थे.  उन्होंने कहा कि अभी इसमें आगे भी जांच जारी रहेगी.


यह भी पढ़ें:


यूपी में 16 IAS अफसरों के तबादले, हटाए गए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद


UP News: संजय प्रसाद को मिला ACS गृह का चार्ज, अवनीश कुमार अवस्थी हुए रिटायर, कार्यकाल में किए ये बड़े काम