UP News: 'हमारी किसी से दुश्मनी नहीं, हम दोस्ती का भाव लेकर चलते हैं', सहारनपुर में बोले मोहन भागवत
RSS Chief Mohan Bhagwat: सहारनपुर में मोहन भागवत के दौरे को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. कृष्ण मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए आरएसएस प्रमुख ने बड़ी बात कही.
UP News: सहारनपुर (Saharanpur) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने कहा कि सारी दुनिया का धर्म एक है. उन्होंने कहा कि पंथ और संप्रदाय अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन सारी दुनिया का धर्म एक है. उन्होंने कहा कि भारत में एक संप्रदाय भगवान को नहीं मानता है. लेकिन उसे भी भारतीय कहा जाता है. मोहन भागवत श्री कृष्ण ज्ञान मंदिर के भूमि पूजन और संत समागम सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सरसावा पहुंचे थे. उन्होंने संबोधन में कहा कि धर्म शाश्वत है.
'धर्म का अंत होने से सृष्टि भी समाप्त हो जाएगी'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धर्म का अंत होने से सृष्टि भी समाप्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से भागना नहीं चाहिए. स्थितियां बदलती रहती हैं. हम धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी भी रक्षा करेगा. सृष्टि को धर्म की आवश्यकता है. हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है. सभी से हम दोस्ती का भाव लेकर चलते हैं. उन्होंने कहा कि संतों के बुलाने पर मैं हमेशा हर जगह जाता हूं. मुझे बुलाने से किसी को लाभ होने की जानकारी नहीं है. लेकिन संतों के पास जाने से मेरा फायदा होता है.
कृष्ण मंदिर के भूमि पूजन में बोले मोहन भागवत
मोहन भागवत ने कहा, "मैं रोज पूजा भी नहीं करता हू. संतों का बुलाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है." उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण मंदिर विश्व स्तरीय बनाया जा रहा है. शुरुआत में दो बीघा जमीन से मंदिर का शुभारंभ आज हुआ है. भूमि पूजन कार्यक्रम में महाराष्ट्र, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात और अन्य प्रदेशों के साधु-संत पहुंचे हैं. कार्यक्रम में पहुंचने पर मोहन भागवत का जोरदार स्वागत हुआ. आरएसएस प्रमुख के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई थी. भूमि पूजन के साथ-साथ संत समागम सम्मेलन आयोजित किया गया था.
Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले घाट और कुंड का सौंदर्यीकरण, बदली बदली नजर आएगी अयोध्या