Jumme Ki Namaz: सहारनपुर के जामा मस्जिद में नमाज के बाद नमाजियों ने काफी देर तक हंगामा किया. सड़क पर नमाज ना पढ़ने देने पर लोग भड़क गए हैं. लोगों ने जमकर नारेबाजी की है. मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात है.  दरअसल, सहारनपुर में जामा मस्जिद में ज्यादा भीड़ होने की आड़ में मुस्लिम नमाजी सड़कों पर जबरन नमाज पढने चले आये, जिसके बाद प्रशासन ने इस बात की मंजूरी नहीं दी. नमाजियों ने जमकर इसको लेकर जमकर नारेबाजी की है.


इस मामले में सहारनपुर के एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और फिलपहाल स्थिति नियंत्रण में है. मिली जानकारी के अनुसार,मस्जिद में जगह ना मिलने की वजह से नमाजी सड़क पर नमाज पढ़ना चाह रहे थे लेकिन प्रशासन ने इस बात की इजाजत नहीं दी, जिसके बाद नमाजियों ने जमकर हंगामा किया. हालांकि अभी स्थिति नियंत्रण में है.


दो साल बाद मस्जिदों में पूरी संख्या में की जा रही नमाज अदा


गौरतलब है कि समूचे उत्तर प्रदेश में आज अलविदा जुमे की नमाज अदा की जा रही है. दो साल बाद मस्जिदों में पूरी संख्या में नमाज अदा की जा रही है. उत्तर प्रदेश में गाइडलाइंस के अनुसार अलविदा जुमे की नमाज अदा की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Maharashtra: राज ठाकरे को औरंगाबाद में सभा करने की मिली इजाजत, इन शर्तों का सख्ती से करना होगा पालन


UP Politics: अखिलेश पर हमला करते हुए बोलीं मायावती, 'देश का पीएम और प्रदेश का सीएम बनने का सपना देखती हूं, लेकिन राष्ट्रपति बनने का नहीं'