Sageer Killed in Saharanpur: सहारनपुर इलाके के थाना कुतुब शेर के मोहल्ला सराय हिसामुद्दीन के रहने वाले सगीर अहमद जम्मू कश्मीर के पुलवामा में कारपेंटर का काम करने के लिए गए हुए थे. जिनको दहशत गर्द द्वारा गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है. सगीर काम करके अपने कमरे पर लौट रहा था, जहां रास्ते में सगीर की हत्या कर दी गई.


भाई ने कहा- हमें इंसाफ मिले 


सगीर के भाई मोहम्मद नईम अंसारी ने बताया कि, मेरे बड़े भाई थे और मेरे बड़े भाई के चार बेटियां और एक बेटा है, जबकि मेरे भाई की पत्नी का देहांत कोरोना काल में हो गया था. जिन लोगों ने भी मेरे भाई का कत्ल किया है उन को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि हमें इंसाफ मिल सके.


शव लेने को जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुआ परिवार 


सगीर की तीन बेटियों की शादी हो चुकी है. एक बेटी अभी अविवाहित है और एक बेटा शादीशुदा है जो राजस्थान में काम करता है. सगीर के शव को लाने के लिये परिजन जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो चुके हैं.


नहीं खत्म हुआ आतंक


पार्षद मनसूर बदर ने बताया कि, दहशतगर्दों द्वारा सगीर का कत्ल पुलवामा में हुआ है, दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और नरेंद्र मोदी सरकार जो कहती है कि, आतंकवाद का खात्मा कर चुके हैं लेकिन आप खुद देख सकते हैं कि आतंकवाद का अभी तक खात्मा नहीं हुआ है सिर्फ जुमलेबाजी है.


सांसद फजलुर्रहमान के भाई तस्लीम ने बताया कि जैसा कि, सुनने में आया है कि हमारे शहर के बेहतरीन कारीगर सगीर अहमद को दहशतगर्दों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है, उससे साफ होता है कि मोदी सरकार जो बोलती थी कि हमने आतंकवाद का खात्मा कर दिया है वह बिल्कुल बेबुनियाद साबित हो रहा है.



ये भी पढ़ें.


लखनऊ में कोरोना टीकाकरण के आंकड़ों में बड़ा खेल आया सामने, हर कैटेगरी में महिलाओं का 40% हुआ वैक्सीनेशन