Saharanpur News: सहारनपुर में शाकुम्भरी देवी में चल रहे नवरात्रि मेले में जाली नोट चलाने वाले गिरोह को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां एक महिला सहित तीन आरोपियों को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है. जाली नोट और नोट छापने के उपकरण, साथ ही बोलेरो गाड़ी बरामद की गई है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि शाकुम्भरी देवी मेले में कुछ लोग नकली नोट चलाने का प्रयास कर रहे थे. चेकिंग के दौरान ये गिरोह पकड़ा गया है.


पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोमपाल, रवि और किरण को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने दो अन्य साथियों के साथ प्रिंटर से 500 और 2000 के नोट स्कैन कर बाजार में चला रहे थे. पुलिस ने पति पत्नी सहित तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के द्वारा पति पत्नी से 50-50 के नोट और 500 के नोट बरामद किए गए हैं. 


पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
मिर्जापुर पुलिस टीम ने शाकुंभरी देवी मेले में चेकिंग के दौरान एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में जाली नोट और नोट छापने के उपकरण तथा एक बोलेरो गाड़ी बरामद हुई. आरोपी प्रिंटर से 500 और 2000 के नोट स्कैन कर बाजार में चला रहे थे. पुलिस ने पति पत्नी सहित तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


इसके साथ ही पुलिस ने पति पत्नी से 50-50 नोट 500 के बरामद किए हैं और तीसरे आरोपी से 27 नोट 2000 के बरामद किए हैं. इसके अलावा आरोपियों के पास से एक प्रिंटर भी बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें:-


UP Nagar Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव पर SC के फैसले के बाद सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, किया बड़ा एलान