Saharanpur Smart City Project: सहारनपुर नगर में स्मार्ट सिटी को लेकर चल रहे काम की वजह से यातायात पुलिस ने सभी बसों का नगर में अंदर आने पर रोक लगा दी है. जिसकी वजह से रोडवेज विभाग के कर्मचारी से लेकर यात्रा करने वाले सभी यात्री परेशान हैं. मंडल मुख्यालय होने के बावजूद सहारनपुर में आज तक कोई भी व्यवस्थित बस स्टैंड नहीं है. हाल ही में जो बस स्टैंड था उसको भी नगर निगम ने खाली करा दिया है. हालत ये है कि आम लोगों के लिए बस पकड़ना तक मुश्किल हो गया है. 


सहारनपुर नगर में बसों की एंट्री पर रोक
सहारनपुर से नगर के चारों ओर अलग-अलग मार्ग जाते हैं. जिसमें एक उत्तराखंड, दूसरा मार्ग हरियाणा-पंजाब की ओर जाता है और तीसरा मार्ग दिल्ली की ओर जाता है. पहले इन सभी मार्गो के लिए यात्रियों को एक ही जगह से बस से उपलब्ध हो जाती थी. लेकिन अब यातायात पुलिस के फरमान के बाद सभी बसों को शहर से 5 किलोमीटर बाहर अलग-अलग मार्गों पर रोक दिया गया है. इन रास्तों पर न तो बसों को खड़ा करने की सुविधा है और न ही बैठने की कोई जगह है और न ही बसों के आने की पहले से कोई सूचना मिल पाती है. ऐसे में यात्री बेहद परेशान हो गए हैं. उनका समय तो खराब हो ही रहा है किराये में पैसा भी ज्यादा लग रहा है. 


Ghaziabad News: फ्री के चक्कर में चली न जाए नौकरी या जमीन, शासन के डर से खुद राशन कार्ड सरेंडर कर रहे हैं लोग 


यात्रियों का उठानी पड़ रही काफी परेशानी


इस मामले पर पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया कि शहर में निर्माण कार्यों के चलते जाम की समस्या को देखते हुए सभी बसों के नगर में प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है और उन्हें अलग-अलग मार्गों पर बाहर ही रोक दिया गया गया है. वहीं रोडवेज परिवहन के अधिकारियों का कहना है बसों को बाहर रोकने के फरमान है लेकिन किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे काफी असुविधा हो रही है. सड़कों पर गाड़ियों को खड़ा करना पड़ रहा है यात्री भी परेशान है और कर्मचारी भी.


रोडवेज चालक भी है फैसले से नाराज

यात्रियों के साथ-साथ रोडवेज के चालक और परिचालक भी इस व्यवस्था से नाखुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें बहुत ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ रही है. जहां पर गाड़ियां खड़ी है वहां पर जाम रहता है. वहां के दुकानदार भी इसे लेकर परेशान है. यहां यात्रियों के लिए भी परेशानी है और बसें भी भरकर नहीं चल पा रही हैं. यात्रियों का कहना है कि उनके लिए बस पकड़ना मुश्किल हो गया है. आने-जाने के लिए कई टेंपो बदलने पड़ रहे हैं. इससे समय की बर्बादी भी हो रही है. 


ये भी पढ़ें- 


Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे पर आया सपा सांसद एसटी हसन का बयान कहा- जो काम मुगलों ने किया...