UP News: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने सहारनपुर (Saharnapur) में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश के 200 स्टेशन को वर्ल्ड क्लास (World Class Station) बनाया जाएगा जिसमें सहारनपुर स्टेशन भी शामिल है. उन्होंने कहा कि सहारनपुर स्‍टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए आर्किटेक्ट नियुक्त हो गया है. शहर के लोगों और जनप्रतिनिधियों से सुझाव लिए जाएंगे. 


दिल्ली-सहारनपुर रेलवे ट्रैक में होगा सुधार


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली से सहारनपुर ट्रैक में सुधार के लिए काम किया जाएगा. वंदे भारत को सहारनपुर तक चलाने का प्लान है. उन्होंने बताया कि देवबंद रेलवे स्टेशन को 23 करोड़ की लागत से सुधार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि देवंबद-रुड़की लाइन पर भी काम तेजी से चल रहा है. इस लाइन में 14 क्रॉसिंग पर फ्लाइओवर या अंडरपास बनाए जा रहे हैं. 


इन स्टेशनों से सहारनपुर के लिए चलेगी ट्रेन


रेल मंत्री ने इस दौरान यह भी बताया कि मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर के लिए डीपीआर सर्वे का काम मंजूर हो गया है. इस पर अगले छह महीने में काम आगे बढ़ेगा. यह 70 किलोमीटर का प्रोजेक्ट है. उन्होंने बताया कि 2014 से पहले रेलवे के लिए यूपी को 1109 करोड़ रुपये दिए जाते थे जबकि 2014 के बाद से 14761 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.  अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यूपी के अयोध्या, गोमती नगर, चारबाग, गाजियाबाद, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, सहारनपुर और संगम को सहारनपुर से नई ट्रेन देंगे.  


750 स्टेशन पर लोकल प्रोडक्स्ट्स
पत्रकारों से बातचीत में रेल मंत्री ने बताया कि सर्दियों में रेल गाड़ियों के लिए कवच डिजाइन किया गया है, इस तकनीक का प्रयोग कर कोहरे से लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पाद को बड़ा बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है. 750 स्टेशन पर स्थानीय उत्पाद बेचे जा रहे हैं. टेलीकॉम मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सहारनपुर के 340 गांवों में टेलीफोन सिग्नल नहीं थे, वहां टेलीफोन टावर मंजूर हो गया है.


ये भी पढ़ें -


Watch: चाचा राम गोपाल यादव से मिलने सैफई पहुंचे अखिलेश, मैनपुरी उपचुनाव को लेकर हो सकता है बड़ा एलान