Saharanpur Crime News: यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) जिले में एसटीएफ (STF) और फतेहपुर थाना पुलिस (UP Police) ने संयुक्त छापेमारी में स्मैक की तस्करी करने वाले दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 50 लाख रुपये मूल्य की 750 ग्राम स्मैक नशीला पदार्थ जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान तालिब और इसरार के रूप में हुई. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी मंगलवार को दी.
क्षेत्राधिकारी (सदर) नीरज कुमार ने बताया कि सोमवार को मुखबिर द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि छुटमलपुर कस्बे के घास मंडी तिराहे पर आरोपी नशे की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं. सूचना पर एसटीएफ और फतेहपुर थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया. अधिकारी ने कहा, टीम ने दो लोगों को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि वह नशीले पदार्थ की खरीद-फरोख्त करते हैं. इस अभियान में उनके कब्जे से 750 ग्राम स्मैक को जब्त किया गया.
एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज
डीएसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बरामद स्मैक नशीला पदार्थ जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख रुपये है. दोनों लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ फतेहपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इससे पहले बाराबंकी जिले की कोतवाली नगर और जैदपुर पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में पांच अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 27 किलोग्राम मॉरफीन और स्मैक बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 27 करोड़ रुपये आंकी गई है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस पांचों तस्करों से पूछताछ कर रही है. बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों- जी पी सिंह और शनाउल्ला को गिरफ्तार किया है. एक अन्य कार्रवाई के तहत जैदपुर पुलिस ने अच्छन बाग गांव के पास तीन तस्करों- अलीम साधू, मारूफ और कैफ को गिरफ्तार किया.