Saharanpur Principal Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) जिले में एक छात्र को अपने ही स्कूल (School) के प्रिंसिपल (Principal) की वायरल वीडियो (Viral Video) को आगे अन्य ग्रुपों में शेयर करना भारी पड़ गया. मामला जिले के थाना बिहारी गढ़ के गांव इस्माइल पुर का है, जहां के रहने वाले विजय कुमार (Vijay Kumar) नाम के युवक जो जय जनता इंटर कॉलेज (Jai Janta Inter College) में 12वीं कक्षा का छात्र है और उसको अब प्रिंसिपल ने स्कूल से बाहर निकाल दिया है.
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा छात्र
छात्र ने बताया कि कुछ बच्चों ने प्रिंसिपल की सिगरेट पीते हुए वीडियो बनाई गई थी जिसको छात्रों ने वायरल कर दिया. वहीं, वायरल वीडियो को विजय कुमार नाम के छात्र ने भी अन्य ग्रुपों में शेयर कर दिया जिसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने विजय कुमार को स्कूल से टीसी देकर बाहर निकाल दिया. छात्र अन्य स्कूल में एडमिशन लेने पहुंचा लेकिन उसका कहीं पर भी एडमिशन नहीं हो रहा है, जिसके बाद आज छात्र जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और स्कूल में दाखिला कराने की गुहार लगाई.
छात्र से लिखित में समस्या देने को कहा गया
वहीं, पूरे मामले पर सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक छात्र उनके पास आया है. छात्र से उन्होंने लिखित में समस्या देने को कहा है और जो भी इसकी समस्या है जांच कर उसकी समस्या का निस्तारण कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: