Russia Ukraine Crisis: सहारनपुर कलेक्ट्रेट में पहुंचे यूक्रेन से लौटे कुछ छात्र का जिलाधिकारी ने बुके देकर स्वागत किया है. जनपद से यूक्रेन गये 87 छात्रों में से 33 छात्र सकुशल सहारनपुर वापस आ गये हैं. सकुशल वापस लौटे छात्रों ने केंद्र सरकार का आभार जताया है. सहारनपुर के जिला अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि जनपद सहारनपुर के कुल 87 छात्र ऐसे थे जो एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गए हुए थे. उसमे से 33 छात्र सकुशल वापस लौट आए हैं. बाकी सभी छात्र कीव और खरकीव को छोड़कर रोमानिया या पॉलैंड के बॉडर के अंदर हैं या बॉर्डर पर हैं.


सभी छात्र हैं सुरक्षित


वर्तमान में कोई भी छात्र ऐसा नहीं है जो खारकिव या कीव में हो. सभी छात्र सुरक्षित हैं. किसी को भी आशंका नहीं थी कि ऐसी युद्ध की स्थिति बनेगी. छात्रों को पहले से ही एडवाइजरी जारी कराई गई थी. इसके बावजूद सभी छात्रों को भारतीय सरकार ने, यूनियन गवर्नमेंट ने और उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय दूतावास के माध्यम से सबको एडवाइजरी जारी कराई थी. सबको वहां से सुरक्षित निकालने का प्रयास किया.


IRCTC Ayodhya Tour: इन होली की छुट्टियों में अयोध्या घूमिए, चुनिए इंडियन रेलवे का ये पैकेज, इतनी है कीमत


ऐसी स्थिति में जो कार्रवाई की गई उसका यही परिणाम है कि आज सभी छात्र सुरक्षित हैं. वे सभी रोमानिया,पॉलैंड या हंगरी के बॉर्डर के अंदर हैं. हम लोग उनकी सुरक्षित घर वापसी करा पाएंगे. उन्होंंने बताया कि यहां पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी छात्रों के माता-पिता और हमलोग लगातार उनसे बातचीत कर रहे हैं. उनकी जो भी छोटी-छोटी समस्या है या जो भी भारतीय दूतावास है उसके माध्यम से हमलोग उनकी समस्याओं का समाधान करा रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का सिलेबस, जानें डिटेल्स