Saharanpur News: सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र की राधा विहार में बारात लेकर पहुंचे एक व्यक्ति की पहली पत्नी ने बारात में पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया. युवती अपने परिजनों के साथ शादी को रोकने पहुंची. युवती ने थाने में पहुंचकर अपने पति के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस युवती के साथ शादी में पहुंची और दूल्हे को अपने साथ थाने लेकर आ गई. पहली और दूसरी पत्नी के परिजन व दूल्हा पक्ष के लोग भी थाने पहुंच गए. घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.


थाना जनकपुरी क्षेत्र की युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका अफेयर गांव डंडोली खेड़ा के निशांत कांबोज के साथ 10 सालों से चल रहा था. दो साल पहले उसने कोर्ट मैरिज की. उसके बाद युवती के परिजनों ने विधि विधान से शादी की थी. लेकिन लड़के पक्ष को इसकी जानकारी नहीं थी. आरोप है कि निशांत कांबोज अपने परिजनों को शादी के बारे में बताने की बात करता रहता था. लेकिन उसने कभी युवती से अपने परिजनों को मिलवाया नही था.


पहली पत्नी ने लगाया ये आरोप 


रविवार को जब डंडोली खेड़ा का निशांत कांबोज बारात लेकर राधा विहार में पहुंचा तो लड़की पक्ष को पहली पत्नी के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी. सब कुछ सामान्य चल रहा था. लड़की के परिजन शादी को लेकर उत्साहित थे. लेकिन करीब फेरो से पहली पत्नी अपने परिजनों को लेकर शादी के पंडाल में पहुंच गई. जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया. मौके पर पुलिस भी पहुंची और दूल्हे निशांत को थाने लाकर हवालात में बैठा दिया. पहली पत्नी ने आरोप लगाया कि दो महीने पहले पति निशांत ने दवाई देकर चार माह के बच्चे का गर्भपात कराया था. महिला ने थाना जनकपुरी में तहरीर देकर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.


एसपी सिटी राजेश कुमार ने दी ये जानकारी 


सहारनपुर के एसपी सिटी राजेश कुमार का कहना है कि महिला का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है. अभी फिलहाल दोनों पक्षों के बीच समझौते की बातचीत चल रही है. समझौता यदि नहीं होता तो मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: जानिए- CM योगी आदित्‍यनाथ ने किसे बताया भस्‍मासुर? लोगों से की सतर्क रहने की अपील


kolaghat Bridge Collapse: देखते ही देखते धराशाई हो गया शाहंजहांपुर का कोलाघाट पुल, देखें वीडियो