Saharanpur News: यूपी के सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब रेलवे की इंटेलिजेंस को एक धमकीभरा मेल मिला, जिसमे सहारनपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस मेल की खबर मिलते ही एसएसपी आकाश तोमर ने तत्काल स्टेशन पर सुरक्षा बलों की फोर्स भेजकर सघन तलाशी अभियान चलाया. हालांकि बाद में ये धमकी झूठी पाई गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 


पुलिस ने चलाया सघन तलाशी अभियान


दरअसल, सोमवार को रेलवे की इंटेलिजेंस को मेल मिली कि सहारनपुर आने वाली ट्रेन में बम रखा है. इस मेल में रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की बात कही गई. जिसके बाद रेलवे विभाग ने सहारनपुर जीआरपी के साथ-साथ रेलवे पुलिस फोर्स और स्थानीय पुलिस को भी अलर्ट कर दिया. सहारनपुर के एसपी सिटी राजेश कुमार और जीआरपी के CO ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान शुरू किया जो इनपुट मिला था उसमें यही कहा गया था कि दिल्ली से आने वाली और दिल्ली की तरफ जाने वाली किसी भी ट्रेन में विस्फोट हो सकता है. जिसके बाद सहारनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सतकर्ता बढ़ाई गई और तमाम आला अधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंच गए. दिल्ली से आने वाली और दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों को बारीकी से चेक किया गया चेकिंग के दौरान डॉग स्क्वायड के साथ-साथ बम निरोधक दस्ता भी साथ था.


मेल में दी धमकी झूठी पाई गई

प्रशासन की तरफ से इस चैकिंग अभियान को काफी सावधानी पूर्वक चलाया गया था. रेलवे स्टेशन पर किसी तरह की अफरा-तफरी न मचे इसका भी काफी ध्यान रखा गया. रेलवे स्टेशन के हर एंट्री प्वाइंट पर यात्रियों की चेकिंग की गई. हालांकि बाद में ये धमकी झूठी साबित हुई. 


ये भी पढ़ें


Muzaffarnagar News: विपिन हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, शादीशुदा बहन को परेशान करने पर की थी हत्या


UP Electricity Supply: यूपी में बिजली आपूर्ति व्यवस्था से CM योगी नाराज, बोले- निर्धारित रोस्टर के हिसाब सभी इलाकों में दें बिजली