UP News: सहारनपुर (Sahranpur) जिले में जंगल में पेड़ काटने के दौरान शनिवार को चार युवक हाई टेंशन तार (High Tension Wire) की चपेट में आ गए जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से झुलस गया. यह घटना रामपुर मनिहारन थाने के मदनुकी गांव की है. बताया जा रहा है कि पेड़ काटना शुरू ही किया था कि वे बिजली के तार की चपेट में आ गए.
मृतकों के परिवार को दिए जाएंगे 5-5 लाख रुपये
इस घटना में गांव फतेपुर के रहने वाले नौशाद (25), सद्दाम (28) और अजय (20) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चौथा इनका साथी आरिश गंभीर रूप से झुलस गया. हादसे का पता लगते ही सैंकड़ों ग्रामीण और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. हादसे के बाद ग्रामीण काफी संख्या में एकत्रित हो गए और बिजली विभाग के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश जाहिर किया. मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ अपर जिलाधिकारी, रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया, साथ ही हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया. विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि उनके क्षेत्र में यह काफी दुखद घटना हुई है और हमारी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं. उन्होंने मृतक के परिवार को 5-5 लाख रुपये दिए जाने की बात कही. इस लापरवाही के लिए विद्युत विभाग के एमडी से भी शिकायत की जाएगी.
दोषियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई - जिलाधिकारी
उधर मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी रजनीश मिश्रा ने कहा कि आज सुबह बहुत दुखद घटना हुई है जिसमें करंट लगने से तीन युवकों की मौत हो गई है. सभी के प्रयासों से ग्रामीणों को समझाया गया है और विद्युत विभाग की ओर से प्रत्येक मृतक को पांच लाख रुपये दिए जा रहे हैं.साथ ही लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ विद्युत विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए बोल दिया गया है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -