Saharanpur News: सहारनपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली नदी में गिरी, 9 लोगों की मौत, मायावती की सरकार से ये मांग
Saharanpur Accident: उत्तर प्रदेश के सहरानपुर में चाब लेकर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ढमोला नदी के तेज बहाव में पलट गयी थी और इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है.
UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक दर्दनाक हुआ है, यहां पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली के सहारनपुर जिले के ढमोला नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उसमें सवार लोग नदी में डूब गए. सहारनपुर में हुए इस भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या 9 हो गई और रेस्क्यू अभी भी जारी है. यह घटना देहात कोतवाली क्षेत्र बोंदकी गांव की है जो कल बुधवार (23 अगस्त) की बताई जा रही है.
चाब लेकर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ढमोला नदी के तेज बहाव में पलट गयी थी और जिसमें 2 महिला और 2 बच्चियों की मौत कल (बुधवार) को ही हो गई थी. वहीं आज 5 लोगों के शव ओर मिले हैं और 1 अभी भी लापता बताया जा रहा है. ट्रैक्टर ट्राली में बच्चों सहित दर्जनों श्रद्धालु सवार थे और घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं.
मायावती की सरकार से पीड़ित परिवार की मदद की अपील
इस हादसे के लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी दुख जताया है और यूपी सरकार से पीड़ित परिवार वालों की मदद की अपील की है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके लिखा- "श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली के सहारनपुर जिले के ढमोला नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उसमें सवार दस लोगों की हुई मौत की खबर अति-दुखद. यूपी सरकार से पीड़ित परिवार वालों की हर प्रकार से मदद की अपील."
लापता युवक की तलाश जारी
इस हादसे के बाद एसडीआरएफ की टीमें लगातार पानी में अभियान चला रही हैं और ढमोला नदी से कल देर रात चार शव बरामद हुए थ. इसके बाद सुबह पांच और शव निकाले गए हैं. वहीं अब मृतकों की संख्या नौ हो गई है और एक युवक अभी लापता चल रहा है. लापता युवक की खोजबीन में टीम जुटी हुई है.
Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव में किस उम्मीदवार का समर्थन कर रही है कांग्रेस? अजय राय ने किया एलान