खनन माफिया हाजी इकबाल बाला का मोस्ट वांटेड बेटा गिरफ्तार, करीबियों पर दर्ज हैं 14 गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें
खनन माफिया हाजी इकबाल बाला के बेटे को सहारनपुर (Saharanpur) पुलिस (UP Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके करीबियों पर 14 गैंगेस्टर के केस दर्ज हैं.
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड 50 हजार का इनामी और खनन माफिया हाजी इकबाल बाला के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 50 हजार के इनामी वाजिद को सहारनपुर (Saharanpur) पुलिस (UP Police) ने गिरफ्तार कर किया है. इसके खिलाफ रंगदारी, धोखाधड़ी और लूटपाट के मुकदमे दर्ज हैं. इससे पहले हाजी इकबाल के तीन बेटे और पूर्व एमएलसी महमूद अली गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं.
सरकारी पट्टों की आड़ में अवैध खनन के दम पर एक जमाने में उत्तर प्रदेश सरकार में गहरा दखल रखने वाले हाजी इकबाल उर्फ बाला की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. बीजेपी सरकार आने के बाद से उसके सितारे गर्दिश में आने लगे. एक के बाद एक कई मुकदमे उसके और उसके परिवार पर दर्ज होने लगे.
#SaharanpurPolice#PoliceAction#बाईट
— Saharanpur Police (@saharanpurpol) October 26, 2022
➡️#थाना_मिर्जापुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 50,000/- रू का इनामी भुमाफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला का पुत्र अब्दुल वाजिद की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में #SSP_SRR द्वारा दी गयी #बाईट ‼️@Uppolice #Uppolice @dgpup@UPGovt@adgzonemeerut pic.twitter.com/IzvmG3Dwxl
क्या बोली पुलिस?
हाल ही में सहारनपुर पुलिस ने हाजी इकबाल, उसके भाई पूर्व एमएलसी महमूद पत्नी, बेटों और पूर्व एसडीएम सहित 14 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया है. मंगलवार देर रात थाना मिर्जापुर पुलिस ने हाजी इकबाल के 50 हजार के इनामी बेटे वाजिद को दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर से दबोच लिया है. इसके खिलाफ 21 मुकदमे दर्ज हैं.
इस संबंध में सहारनपुर पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से भी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मिर्जापुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 50 हजार रूपए का इनामी भुमाफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला का पुत्र अब्दुल वाजिद की गिरफ्तारी किया गया है." एसएसपी सहारनपुर ने बताया कि हाजी इकबाल के 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर बेटे वाजिद को थाना मिर्जापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ धोखाधड़ी और लूटपाट के मुकदमे दर्ज हैं. हाजी इकबाल पर 50 हजार का इनाम चल रहा है.