उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) में उपद्रव और हिंसा के दो दिन बाद अभी तक पुलिस 71 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. उपद्रव के एक आरोपी मुज्जमिल के घर पर कल पुलिस द्वारा बुल्डोजर से कार्रवाई की गई थी. मुज्जमिल पर आरोप है कि उसने भीड़ के बीच में भड़काऊ बोल बोले थे. इसी के साथ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा एक वीडियो जारी किया गया जिसमें वसीम और सलमान नाम के 2 लोगों द्वारा पोस्टर लगाए जा रहे हैं. यह पोस्टर नूपुर शर्मा के खिलाफ छपवाए गए थे जिन्हें वसीम और सलमान ने दीवारों और सड़कों पर लगाया. इस पोस्टर को पैरों से भी कुचला गया था.


प्रिंटिंग प्रेस के मालिक पर हो रही कार्रवाई-एसपी
सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, अभी तक 71 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. एक वीडियो प्राप्त हुई है जिसमें वसीम और सलमान नाम के युवक दीवारों और सड़कों पर पोस्टर लगा रहे हैं. यह पोस्टर उन्होंने एवन प्रिंटिंग प्रेस पर छपवाए थे. प्रिंटिंग प्रेस के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है क्योंकि पोस्टर पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम नहीं अंकित किया गया था. 


Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद अहमद के घर चला बुलडोजर, कार्रवाई के दौरान मिले अवैध हथियार


200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज-एसपी
एसपी सिटी ने बताया कि, अब मामला बिल्कुल सामान्य है. लगभग 200 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उनकी पहचान किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. किसी भी दशा में जनपद में माहौल नहीं बिगड़ने दिया जाएगा. उपद्रवियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज किए गए हैं. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.


Watch: प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर पर चला बुलडोजर, देखें वीडियो