Saharanpur: खनन माफिया हाजी इकबाल के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई, 21 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
गैंग के लीडर हाजी इकबाल उर्फ बाला समेत 6 अन्य सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. लगभग 21 करोड़ रुपये की अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति कुर्क कर ली गई है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) में पुलिस द्वारा खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला के मुंशी नसीम के खिलाफ कुर्की की बड़ी कार्रवाई की गई है. गैंग के लीडर हाजी इकबाल उर्फ बाला समेत 6 अन्य सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. इस मामले में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था. इनके द्वारा लकड़ी चोरी/तस्करी, अवैध रूप से खनन का कारोबार और दबंगई के बल पर लोगों को डरा धमकाकर धोखाधड़ी करके सरकारी-गैर सरकारी जमीनों की खरीद फरोख्त गई थी.
क्या था मामला
इनकी लगभग 21 करोड़ रुपये की अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति कुर्क कर ली गई है. गैंग लीडर हाजी इकबाल उर्फ बाला द्वारा अपने आपराधिक सहयोगियों, परिजनों, रिश्तेदारों और नौकरों आदि के नाम से वन क्षेत्र से खैर आदि लकडी चोरी/तस्करी, अवैध रूप से खनन का कारोबार और दबंगई के बल पर लोगों को डरा धमकाकर धोखाधड़ी करके सरकारी और गैर सरकारी जमीनें खरीदे जाने का मामला सामने आया है.
गैंग सदस्यों के नाम
1-हाजी इकबाल उर्फ बाला पुत्र अब्दुल वहीद (गैंग लीडर)
2- अब्दूल वाजिद पुत्र हाजी इकबाल बाला (गैंग सदस्य)
3-जावेद पुत्र हाजी इकबाल उर्फ बाला (गैंग सदस्य )
4 मोहम्मद अफजाल पुत्र हाजी इकबाल उर्फ बाला (गैंग सदस्य)
5-अलीशान पुत्र हाजी इकबाल बाला निवासीगण ग्राम मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर (गैंग सदस्य)
6-राव लईक पुत्र सईद अहमद नि० रायपुर थाना मिर्जापुर सहारनपुर (गैंग सदस्य)
7-नसीम पुत्र अब्दुल गफ्फार उर्फ गफूर निवासी ग्राम मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर (गैंग सदस्य)