Uttar Pradesh News: यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) पुलिस लाइन में गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे थाना सदर बाजार के हिस्ट्रीशीटर (History Sheeter) सन्नी उर्फ पहाड़ी ने थाना सदर बाजार और जीआरपी थाना पुलिस पर आरोप लगा दिए. वह हाथ जोड़कर बोला कि साहब वह सुधरना चाहता हूं, पान का खोखा लगाकर परिवार का भरण पोषण कर रहा हूं. बता दें कि वह हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुआ है लेकिन थाना सदर बाजार (Saharanpur Police) और जीआरपी की पुलिस लगातार उसके घर पर दबिश दे रही है. 


एसपी ने दिलाया भरोसा
उसने कहा कि जीआरपी पुलिस तो यहां तक धमकी दे रही है की तुझे दोबारा जेल भेजा जाएगा और जो भी तेरा जमानती बनेगा उसे भी जेल भेज देंगे. एसपी सिटी राजेश कुमार ने उसे भरोसा दिलाया कि, अगर वह सुधारना चाहता है तो पुलिस उसे कतई परेशान नहीं करेगी.


एसएसपी ने क्या बताया
पुलिस के सामने हाजिर हुए हिस्ट्रीशीटर के बारे में एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि, पेश हुआ युवक थाना सदर बाजार का हिस्ट्रीशीटर है. उसके चार छोटे बच्चे हैं. यह हाल ही में 1 सप्ताह पहले जेल से छूट कर आया हैं. वह 21 महीने तक जेल में रहा है. इनका कहना है कि पुलिस लाइन में जो हिस्ट्रीशीटरों का संकल्प शिविर लगा था ये उसमें आए थे और प्रभावित हुए थे. जेल में रहने के कारण बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ा है और अब वह अपराध को छोड़कर मेहनत मजदूरी करके बच्चों का लालन-पालन करना चाहते हैं. 


'...किसानों की लड़ाई में इस्तीफा देकर कूद पड़ूंगा', मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक का बयान


रखी जाएगी निगाह-एसएसपी
एसएसपी ने आगे बताया कि, हमने उसकी बात को पूरी तरह सुना और उसको पूरी तरह आश्वस्त दिया गया है कि किसी तरह से उनका गलत उत्पीड़न नहीं किया जाएगा और अगर यह अपराध की राह छोड़ते हैं तो पुलिस भी उसमें उनका सहयोग करेगी लेकिन अगर इनके द्वारा कोई अपराध किया गया तो पुलिस इनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करेगी. इनके ऊपर सतर्क निगाह रखी जाएगी और अगर इनके द्वारा अपराध नहीं किया जाता है तो इनका नाम हिस्ट्रीशीट से हटाने पर विचार किया जाएगा.


Mahant Narendra Giri Case: क्या आनंद गिरि को मिलेगी बेल? कल फैसला सुनाएगा इलाहाबाद हाईकोर्ट