Saharanpur: मजदूर निकला 3 चीनी मिल और 600 बीघा जमीन का मालिक, सामने आई खनन माफिया से लिंक की ये हैरान करने वाली बात
ये सभी संपत्तियां इकबाल उर्फ बाल्ला की हैं, जो इकबाल द्वारा इसके नाम कराई गई हैं. एसएसपी ने कहा, इसमें केन्द्रीय जांच एजेंसियों को सूचना देकर जांच कराएंगे.
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर में खेत में मजदूरी करने वाला नसीम 3 चीनी मिलों और 600 बीघा जमीन का मालिक निकला है. नसीम गोल्डन एग्रीकल्चर लिमिटेड में डायरेक्टर है. वह चर्चित खनन कारोबारी मोहम्मद हाजी इकबाल के यहां नौकरी करता है. वह बेनामी संपत्तियों का मालिक है और उसके खुद के बेटे मजदूरी करते हैं. थाना मिर्जापुर पुलिस ने खनन कारोबारी हाजी मोहम्मद इकबाल के सहयोगी गैंगस्टर के आरोपी को पकड़कर जेल भेजा है.
जेल भेजा गया
वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नसीम पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी मिर्जापुर को कासमपुर पुलिया के पास से पकड़कर जेल भेजा गया. आरोपी नसीम के नाम कई बेनामी अकूत संपत्तियां हैं, जिनमे लखीमपुर खीरी, सीतापुर और गोरखपुर में तीन शुगर मिलें हैं जिनमे नसीम डायरेक्टर है. उसके पास गोल्डन एग्रीकल्चर लिमिटेड के नाम से 600 बीघा जमीन भी है जो शफीपुर, शाहपुर गाड़ा और फतेहपुर टांडा में स्थित है.
किसने कराई है इसके नाम
नसीम के दोनों बेटे मजदूरी करते हैं. उसके खुद के नाम 85 बीघा साथ ही बेटे नदीम के नाम 35 बीघा जमीन है. ये सभी संपत्तियां इकबाल उर्फ बाल्ला की हैं, जो इकबाल द्वारा इसके नाम कराई गई हैं. इकबाल के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है. उक्त आरोपी के खिलाफ गोमती नगर लखनऊ में कंपनी एक्ट की धाराओं, एससी एसटी एक्ट और गैंगस्टर एक्ट में मिर्जापुर थाने में मुकदमा दर्ज है. इससे पहले भी इकबाल के सहयोगी और गैंगस्टर के आरोपी पूर्व प्रमुख राव लईक को एसटीएफ द्वारा जेल भेजा जा चुका है. हाजी इकबाल के यहां आयकर विभाग से लेकर तमाम एजेंसियां कई बार रेड डाल चुकी हैं.
एसएसपी ने क्या बताया
सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पूर्व में जनपद सहारनपुर के बेहट सर्कल के अंतर्गत अवैध खनन की काफी शिकायत आती रहती थी. इसी के क्रम में हम लोगों ने एसआईटी का गठन किया है. जनपद लेवल पर एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है जिसमें राजस्व, माइनिंग और पुलिस विभाग के कर्मचारी हैं जो 24 घंटे साथ में ड्यूटी कर रहे हैं.
एसएसपी ने बताया, अवैध खनन, ओवर लोडिंग वाहन साथ ही जो लोग फर्जी आईएसटीपी जनरेट कर रहे हैं उसे रोकने में हमनें कई गिरोह के लोगों को भी गिरफ्तार किया है जो खनन माफिया हैं. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एक 80 बीघे गलत आवंटन का मुकदमा थाना बेहट में दर्ज है. उसमें हमने चार राजस्व अधिकारियों को दोषी माना जिसमें दो की मृत्यु हो गई, दो को हमने जेल भेज दिया है. तीन-चार लोग जो कास्तकार दिखाए गए थे उनको भी हमने जेल भेजा है.
जांच कराएंगे-एसएसपी
एसएसपी ने आगे बताया कि, इसके अतिरिक्त खनन माफिया हाजी इकबाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ थाना मिर्जापुर में हम लोगों ने गैंगस्टर का मुकदमा लिखा है. साथ ही नसीम नाम के एक व्यक्ति को आज हमने जेल भेजा है. पूछताछ में पता चला है कि इसके पास करीब करोड़ों की बेनामी प्रॉपर्टी है, जिसमें तीन चीनी मिल हैं, 600 बीघा जमीन है, ये सब हाजी इकबाल के नाम पर ही है. इसमें में भी हम लोग केन्द्रीय जांच एजेंसियों को सूचना देकर जांच कराएंगे. हम लोग अवैध खनन पर प्रहार करने की कोशिश कर रहे हैं. जिले में किसी भी तरह का अवैध काम नहीं होने दिया जाएगा.
UP Jail News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेलों में भीड़ कम करने के लिए बनाया प्लान, दिए ये निर्देश