Kanwar Yatra 2022: कावड़ यात्रा को लेकर जहां एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार अधिकारियों को लगातार दिशा निर्देश दे रही है और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगातार कावड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं. वहीं सहारनपुर में कावड़ यात्रा शुरू होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं लेकिन शहर के मध्य से निकलने वाले कांवड़ मार्ग की स्थिति बहुत बदतर हो चली है. सावन के दिनों में शहर के बीचोबीच से हरियाणा, पंजाब, हिमाचल के लाखों कांवड़िये कांवड़ लेकर निकलते हैं. कावड़ यात्रा के दौरान कांवड़ मार्ग पर सभी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाता है. 


सड़क की हालत बदतर
देहरादून-अंबाला मार्ग से निकलने वाली कावड़ यात्रा को लेकर कावड़ियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाता है लेकिन इस बार स्मार्ट सिटी के कार्यों के चलते इस मार्ग पर महीनों से कार्य चल रहा है. खुदाई के बाद इस मार्ग पर चलना दूभर हो गया है. बरसात होने पर यह मार्ग कीचड़ भरा तालाब बन जाता है और बाद में धूल के गुबार यहां लोगों का जीना मुहाल कर देते हैं. सड़क की हालत बदतर हो गई है. रास्ते दलदल से भरे हैं.


UP News: स्वास्थ्य विभाग में तबादलों से गड़बड़ हुई व्यवस्था, अब डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने किया तलब तो सामने आई ये बात


हालत बेहद खराब
इस मार्ग पर व्यवसाय करने वाले और आम लोग बहुत परेशान हैं. उन लोगों का कहना है कि 2 साल बाद कावड़ यात्रा निकल रही है और इस बार काफी संख्या में कावड़िए यहां से गुजरेंगे लेकिन सड़क की हालत बहुत ही खराब है. इस मार्ग पर जीना मुहाल हो गया है. यही हालत रही तो कांवड़िये इस बार इस रास्ते पर बहुत परेशान रहेंगे.


निगम मेयर ने क्या कहा
सहारनपुर नगर निगम के मेयर संजीव वालिया ने कहा कि, कावड़ यात्रा को देखते हुए लगातार कांवड़ मार्ग को दुरुस्त किए जाने का कार्य जारी है. अभी अस्थाई तौर पर कांवड़ मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा. कावड़ यात्रा के बाद स्मार्ट सिटी का काम इस मार्ग पर फिर से शुरू करेंगे. कावड़ियों की सुविधा को देखते हुए फिलहाल मार्ग को सही करने का कार्य किया जाएगा. मंडलायुक्त और नगर आयुक्त लगातार इस मार्ग पर नजर रखे हुए हैं .


Noida News: अवैध कॉलोनियों पर चला यमुना प्राधिकरण का बुलडोजर, करोडों रुपये की जमीन कराई गई कब्जा मुक्त