Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में तिरंगा रैली (Tiranga rally) के दौरान 6 स्कूली छात्रों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा दिए गए. हाथ में तिरंगा लिए इन छात्रों की यह करतूत सड़क चलते एक व्यक्ति के मोबाइल में कैद हो गई जिसके बाद विद्यालय प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उन 6 छात्रों को निलंबित कर दिया है. मामला जनपद के कस्बा गंगोह में सिल्वर रॉक पब्लिक स्कूल का है. बता दें कि देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. देश सोमवार को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) मनाने जा रहा है. इसे लेकर जगह जगह तिरंगा रैली निकाली जा रही है.
शख्स ने मोबाइल में कैद किया
अमृत महोत्सव के मद्देनजर जनपद के अन्य स्कूलों की तरह इस स्कूल के छात्र भी पुलिस प्रशासन के सहयोग से कस्बे में तिरंगा रैली निकालने के लिए शनिवार की दोपहर निकले थे. हाथ में तिरंगा लिए सैकड़ों छात्र पूरे जोश के साथ भारत माता जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, इसी बीच कुछ शरारती छात्रों ने *पाकिस्तान जिंदाबाद* के नारे लगा दिए. तभी वहां से गुजर रहे कार सवार एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में इस नारे को कैद कर लिया और रैली के साथ चल रहे स्कूल टीचर से इस पूरे मामले की शिकायत भी की.
छात्रों को निलंबित किया गया
कुछ ही देर बाद यह वीडियो वायरल हुआ तो स्कूल प्रशासन ने छात्रों की गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि वीडियो में जो छात्र नजर आ रहे हैं उन 6 छात्रों को तुरंत निलंबित कर दिया गया है. हालांकि वायरल वीडियो में वीडियो बनाने वाला व्यक्ति भी पाकिस्तान के नारे लगाने वाले बच्चों के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है.
एसएसपी ने इसपर क्या कहा
इस बारे में एसएसपी सहारनपुर विपिन ताड़ा ने कहा कि, आज जिन स्कूली बच्चों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं उनकी पहचान कर ली गई है और मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.