Udaipur हत्याकांड के बाद कमलेश तिवारी की पत्नी जान से मारने की धमकी, यूपी पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
उत्तर प्रदेश में चार लोगों को चिट्ठी भेजकर धमकी दी गई है. यह धमकी उदयपुर की घटना के बाद दी गई है. जिन लोगों को धमकी दी गई है उनमें कमलेश तिवारी की पत्नी का नाम भी शामिल है.
UP News: उदयपुर (Udaipur) में दर्जी कन्हैया लाल (Kanhaiyalal Murder) की हत्या की घटना के बाद यूपी में चार लोगों को मारने की धमकी मिली है. सहारनपुर (Saharanpur) में बजरंग दल के नेता समेत चार लोगों को धमकी मिली है. जिन्हें चिट्ठी लिखकर मारने की धमकी दी गई है उनमें हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी का नाम भी शामिल है. बता दें कि कमलेश तिवारी की 18 नवंबर 2019 को उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. कमलेश की हत्या बाद उनकी पत्नी को कई बार धमकी मिल चुकी है.
उदयपुर की घटना देखकर पुलिस को शेयर की चिट्ठी
किरन तिवारी को खुर्शीदबाद थाना स्थित उनके कार्यालय पर चिट्ठी मिली है जो उर्दू में लिखी हुई है. यह चिट्ठी उन्हें 22 जून को मिली थी. धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.उनके घर पर पहले से पुलिसकर्मी 24 घंटे मुस्तैद रहते हैं. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. किरण तिवारी ने कहा, 'जब उदयपुर में ये घटना हुई तब मुझे भी लगा कि अगर यह चिट्ठी पुलिस को नहीं देती हूं तो पता नहीं मुझे कब क्या हो जाए. अगर उदयपुर में पुलिस ने इस बात पर संज्ञान ली होती और आरोपियों को जेल भेजा होता तो आज कन्हैया लाल की हत्या नहीं हुई होती. कार्रवाई में ढीलेपन के चलते ही हत्या होती है.'
चिट्ठी की जांच कर रही पुलिस
उधर, डीसीपी (वेस्ट) एस चिनप्पा ने बताया कि एक बंद लिफाफे में चिट्ठी मिली है. मौके पर पहुंचकर इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही साथ सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की गई है और सुरक्षा की उचित व्यवस्था की गई है.
बता दें कि बीते मंगलवार को उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की दो लोगों ने हत्या कर दी थी. वह दोनों उनकी दुकान में ग्राहक बनकर आए थे. उन्होंने कन्हैया की हत्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें -