Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से महिला RPF कर्मी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. एक महिला ने आरपीएफ कर्मी से मारपीट शुरू कर दी. कुछ लोगों ने तमाशा देखा, जबकि कुछ सुलझे हुए लोगों ने दोनों को छुड़ाकर पुलिस को बुलाया. महिला पुलिसकर्मी ने आरोपी महिला खुशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है. राहगीरों ने मारपीट की घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
दरअसल, आरपीएफ महिलाकर्मी प्रीति ड्यूटी कर घर लौट रही थी. एक महिला ने जीपीओ रोड पर रोक लिया. दोनों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. यह देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. जीपीओ रोड पर जाम की स्थिति बन गई. सूचना पर थाना सदर बाजार पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी महिला खुशी को हिरासत में ले लिया. उसने बताया कि रेलवे स्टेशन पर अपने बच्चे के साथ खाना खा रही थी. तभी महिला पुलिसकर्मी आई और उसे भगा दिया.
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ दर्ज किया केस
वहीं महिला सिपाही का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर एडीजी रेलवे निरीक्षण पर आए हुए थे. इसी कारण सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही थीं. महिला ने उसके साथ अभद्रता की. आरपीएफ सिपाही मूलरूप से हरियाणा के भिवानी की रहने वाली है. एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि सिपाही के साथ मारपीट करने वाली महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, उसका पांच साल का एक बच्चा भी है. पुलिस ने जब महिला से उसके पति के बारे जानकारी हासिल करनी चाही तो वह बता पाने में असमर्थ थी.
(सहारनपुर से मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी का पुतला छीनकर ले गई UP पुलिस तो भाजपाइयों ने खरीद लिए पिकाचू, फिर हुआ जमकर हंगामा