लखनऊ: साहिबजादा दिवस के मौके पर गुरु ग्रंथ साहज जी की सवारी आज लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंची. इसका स्वागत राज्य के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने किया. सीएम योगी आदित्यनाथ इस मौके पर आज गुरुबाणी कीर्तन में शामिल हुये.
प्रदेश सरकार के मंत्री हुये शामिल
यहां आयोजित गुरुबाणी कीर्तन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री और सिख पंथी शामिल हुए. साहिबजादा दिवस सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह के चार पुत्रों तथा माता के बलिदान को याद करने के लिए मनाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री आवास पर पहली बार मनाया जा रहा है साहिबजादा दिवस
साहिबजादा दिवस, कुर्बानी की मिसाल बने सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के चार पुत्रों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह और माता गुजरी जी की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है. साहिबजादा दिवस पहली बार मुख्यमंत्री आवास पर मनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें.