UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर की सैदपुर सीट से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी सुभाष पासी होंगे. वे 2 नवंबर को समाजवादी पार्टी को छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने आज निषाद पार्टी की सदस्यता ली. सुभाष पासी के निषाद पार्टी में आने पर पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा गठबंधन में जो सीटें हमें हमें मिली हैं उनपर प्रत्याशी लगभग तय हैं.


पार्टी के अध्यक्ष ने क्या कहा
संजय निषाद ने आगे कहा, 4 से 5 सीट पर टेक्निकल रूप से वोट ट्रांसफर की समस्या होगी. वहां कमल के फूल पर लड़ेंगे. इसी तरह कुछ उनके उम्मीदवार हमारे सिंबल पर लड़ेंगे. उन्होंने कहा, सैदपुर सीट पर मछुआ समाज का वोट अधिक. वहां का समीकरण देख ऐसा किया गया है. कालपी सीट पर भी अभी ऐसा ही कुछ होगा. 2-3 और ऐसी सीटें हैं. एक से दो दिन में सभी नाम घोषित कर दिए जाएंगे.


बीजेपी की सहयोगी पार्टी है निषाद पार्टी
बता दें कि उत्तर प्रदेश में निषाद पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन करके विधानसभा चुनाव लड़ रही है. बता दें कि कुछ समय पहले निषाद पार्टी ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया था. प्रदेश में निषाद वोट करीब 5 प्रतिशत हैं. प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी. 


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: क्या जेल से चुनाव लड़ पाएंगे बाहुबली विधायक विजय मिश्र? बीजेपी ने चला ये सियासी दांव


Agra News: आगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 200 किलो चांदी लूट मामले में 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार